यूपी में योगी जी का क्रेज बड़ रहा है,योगी जी का जादू कांवरियों के सिर चढ़कर बोला,कछला घाट से गंगाजल लेकर लौटा योगी जी का बुलडोजर,पुलिस विभाग और खुफिया विभाग अलर्ट रहा।

यूपी में योगी जी का क्रेज बड़ रहा है योगी जी का जादू कांवरियों के सिर चढ़कर बोला।कछला घाट से गंगाजल लेकर लौटा योगी जी का बुलडोजर।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी के जनपद पीलीभीत में यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है।जहां योगी जी का बुलडोजर अपराधियों और माफियाओं पर कहर बरपा रहा है वही कांवरियों के सिर पर बुलडोजर और योगी जी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है।चारों तरफ का वातावरण डीजे और कांवरियों के नारों से गुंजायमान हो रहा है।चारों तरफ एक ही नाम, बुलडोजर बाबा और जय श्री राम।बुलडोजर बाबा जिंदाबाद,जिंदाबाद।वहीं
कांवरियों का हाल-चाल लेने गन्ना विकास चीनी मिलें राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार पहुंचे। आपको बताते चलें आज सावन माह के तीसरे सोमवार पर जनपद के शिव मंदिर और शिवालयों में भक्तों और कावरियों की भारी भीड़ देखने को मिली है।कछला घाट से कांवर में गंगाजल लेकर हजारों की संख्या में कांवरिया पीलीभीत के गौरी शंकर शिव मंदिर और जहानाबाद क्षेत्र के प्रसिद्ध रुखड बाबा शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रहे हैं।पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम हडा,भानपुर, कल्याणपुर चक्रतीर्थ, जहानाबाद से हजारों की संख्या में गंगाजल लेकर कांवरिया आए हैं।कांवरियों ने जमकर रंग और गुलाल से होली खेली है।वहीं भगवान भोलेनाथ और गोरा पार्वती तथा श्री कृष्ण भगवान की झांकी के साथ में नाचते गाते हुए कांवरियों के द्वारा रूखड़ बाबा शिव मंदिर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया है।वहीं कछला घाट से गंगाजल लेकर पीलीभीत जिला में लौटे कांवरियों को सुरक्षा देकर सड़को और चौराहों से सुरक्षित निकाल कर शिव मंदिर तक पहुंचाने में पीलीभीत पुलिस विभाग लगा रहा है।बहीं खुफिया विभाग में अलर्ट रहा है।