खरीफ गोष्ठी में जिलाधिकारी ने किसानों से संगठित होकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने पर जोर दिया

उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी सी०इन्दुमती की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी के साथ कृषि सूचना तंत्र के सुदृणीकरण कार्यक्रम केतहत जनपद स्तरीय किसान मेला, त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के तहत खरीफ गोष्ठी तथा नेशनल मिशन ऑन एडिविल ऑयल योजनान्तर्गत खरीफ तिलहन मेले का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित करके किया। जिलाधिकारी ने खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2024 में विभिन्न विभागों यथा उद्यान, रेशम मत्स्य, नमामि गंगे,ईश एग्रीटेक प्रा०लि०, कर्टसी इण्डिया,भृगु आर्गेनिक सहित अन्य प्राइवेट कम्पनी के द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने कृषकों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कृषकों को अवगत कराया गया कि फसल क्राप कैलेण्डर को कृषकों की माॅग के अनुसार 15 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक शासन द्वारा विस्तार कर दिया गया है तथा कृषकों की उर्वरक की अधिक माग के दृष्टिगत जनपद में अधिक केले के उत्पादन को देखते हुए केले के फसलों के क्षेत्रफल में जोड़कर शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। शासन द्वारा किसानों के मांग के अनुसार गतवर्ष के अपेक्षा वर्तमान वर्ष में अधिक उर्वरक जनपद को उपलब्ध होगा।जिलाधिकारी द्वारा कृषकों को विद्युत समस्या के निदान हेतु अवगत कराया गया कि 11 के०वी० नया फीडर तैयार किया जा रहा है, जो 03 माह में बन कर तैयार हो जायेगा जिससे कृषकों को कम से कम 10 घंटे नलकूपों से सिंचाई हेतु विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो सकेगी। जिलाधिकारी द्वारा किसानों से सीधा संवाद स्थापित कर कृषकों की समस्याओं को सुना गया जिससे उन्हें संज्ञान लेकर उन समस्याओं का निराकरण कराया जा सके। महेश सिंह निवासी औग ने घरेलू मृत जानवरों के शव के दाहसंस्कार हेतु भूमि/स्थान का चिन्हांकन कराये जाने की माँग की। लोकनाथ पाण्डेय, प्रगतिशल कृषक द्वारा नहरों के रोस्टर को कृषकों के मध्य साझा किये जाने का अनुरोध करते हुए नहरों के कुलाचे से गूलों तक की सफाई कार्य को मनरेगा से कराये जाने का अनुरोध किया, जिलाधिकारी द्वारा उक्त समस्या के निदान हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कृषकों को कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त होने वाली फसलों को वोने एवं जनपद में खेती में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों को टोली के रूप में कार्य किये जाने हेतु प्रेरित करते हुए उन्हें अपने अनुभवों को अन्य कृषकों के मध्य साझा किये जाने हेतु अपील की गयी, ताकि अन्य कृषक भी फसलों में विविधता अपनाकर अधिक आय को प्राप्त कर सके।जिलाधिकारी द्वारा कृषकों से फीडबैंक प्राप्त कर अधिक आय वाली फसलों को जनपद के विकास खण्डवार वहाँ की भौगोलिक एवं मृदा स्वास्थ्य के अनुसार चयन कर वहाँ के कृषकों को बोये जाने हेतु प्रेरित कर अधिक उत्पादन प्राप्त करने हेतु अपील कर अवगत कराया गया कि जनपद स्तर पर सम्बन्धित विभाग द्वारा इस स्तर पर शीघ्र कार्ययोजना को तैयार इस सम्बन्ध में शीघ्र ही अग्रेत्तर कार्यवाई की जायेगी, जिससे कृषकों को कम लागत में अधिक उत्त्पादन प्राप्त कर कृषकों की आय में वृद्धि सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में मिलेट्स, तिलहन एवं दलहन फसलों के मिनीकिट एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण कराया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का भी वितरण किया गया। उप कृषि निदेशक राम मिलन सिंह परिहार ने कार्यक्रम संचालन करते हुए कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण एवं उपस्थित समस्त अधिकारियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कृषि वैज्ञानिक एवं रामसिंह पटेल,बीरेन्द्र यादव,मंगल सिंह,पंकज पटेल समेत तमाम प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।