महावीर का पुरवा के पास नहर की पटरी की कटान से चिंतित ग्रामीण नहर पर इकट्ठा हो अधिकारियों को किया सूचित,दल बल के साथ ईएक्ससीएन ने पहुंचने का दिया आश्वासन, डायल 112 मौजूद

ऊंचाहार,रायबरेली।नहर विभाग की अनदेखी का नतीजा रहा की महावीर का पुरवा मजरे गंगेहरा गुलाल गंज के ग्रामीणों का शारदा सहायक खंड दक्षिणी को महावीर का पुरवा के निवासियों को बुधवार शाम को ताकना पड़ा और अधिकारियों को दूरभाष के जरिए नहर की पटरी की कटान समस्या को बताया,किंतु किसी ने ध्यान मुनासिब नहीं समझा।गौरतलब हो की इसी गांव के पास पूर्व में कई बार कटान ही चुकी है।लेकिन नहर विभाग इस और समय रहते ख्याल नही करता,जिससे ग्रामीणों कि जान बारिश के मौसम में फंसी रहती है की पटरी कब कट जाए।बताते चले की ग्रामीणों ने नहर की पटरी कटान की समस्या उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी से की और आश्वासन मिला की संबंधित विभाग मौके पर पहुंच रहा है,ग्रामीणों ने एनटीपीसी नहर गेट के पास बैठे कर्मचारियों से शिकायत की तो बात ईएक्ससीएन अरविंद वर्मा से हुई तो बताया की मौके पर स्वयं पहुंच रहा हूं और पटरी को दुरुस्त करने के लिए आदमी और मशीनें पहुंच रही है।इस दरम्यान डायल 112 के अजय यादव चालक बिमलेस कुमार बिंद मौके को देख संबंधित को नहर की पटरी सुधार और नहर पानी कम कराए जाने के लिए अधिकारियों से लगातार बात की,मौके पर ग्राम प्रधान अजय सरोज,परशुराम यादव,राम लखन,राजमोहन सहित ग्रामीणों की भीड़ मौजूद रही।