रिजर्व पुलिस लाइन,बरेली में प्रथम उ0प्र0 पुलिस वार्षिक भारोत्तोलन कलस्टर (भारोत्तोलन,योगा एवं पावरलिफ्टिंग महिला/पुरुष प्रतियोगिता-वर्ष 2024) का पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली राक

रिजर्व पुलिस लाइन, बरेली में प्रथम उ0प्र0 पुलिस वार्षिक भारोत्तोलन कलस्टर (भारोत्तोलन,योगा एवं पावरलिफ्टिंग महिला/पुरुष प्रतियोगिता-वर्ष 2024) का पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा किया गया शुभारंभ।

राजेश गुप्ता संवाददाता

रिजर्व पुलिस लाइन बरेली स्थित ग्राउंड पर प्रथम उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक भारोत्तोलन कलस्टर(भारोत्तोलन, योगा एवं पावरलिफ्टिंग महिला/पुरुष प्रतियोगिता -वर्ष 2024) का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा किया गया है।प्रतियोगिता में प्रशिक्षण जोन एवं जीआरपी जोन को छोड़कर कुल 12 जोन की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।प्रतियोगिता में सर्वप्रथम आरक्षी प्रदीप कुमार मेरठ जोन द्वारा योगाभ्यास प्रारंभ किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, पुलिस अधीक्षक यातायात,पुलिस अधीक्षक अपराध व अन्य क्षेत्राधिकारीगण तथा उ0नि0 सशस्त्र पुलिस,अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे हैं।कार्यक्रम में उद्घोषक के रूप में जगदीश सिंह पाटनी सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था प्रतिसार निरीक्षक जनपद बरेलीद्वाराकीगई है।