निजी अस्पताल में महिला की मृत्यु के बाद डाक्टर और कर्मचारी फरार

  • महिला की मृत्यु के बाद निजी अस्पताल बंद कर भागे डाक्टर

गोरखपुर,बच्चेदानी के गांठ का आपरेशन कराने के लिए निजी अस्पताल में भर्ती महिला की मृत्यु हो गई। घटना के बाद अस्पताल बंद कर डाक्टर और कर्मचारी फरार हो गए। महिला के बेटे ने शनिवार को पुलिस कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर रामनगर कड़जहां में चल रहे इस हास्पिटल के संचालक, डाक्टर व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

भैंसहा गांव के ढोढरा में रहने वाले मंजीत ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि उसकी मां बिंदु देवी की बच्चेदानी में गांठ था। रामनगर करजहां स्थित, निजी अस्पताल में 15 जुलाई 2024
को उसने भर्ती कराया। डाक्टर ने जांच के बाद आपरेशन करने के लिए कहा और 10 हजार रुपये जमा करवा लिया।

आरोप है कि 17 जुलाई को मां मृत्यु हो गई, जिसके बाद अस्पताल पर ताला बंद करके डाक्टर व कर्मचारी फरार हो गए। मंजीत का आरोप है कि इस हास्पिटल में पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है। रामनगर कड़जहां पुलिस ने नर्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन उसे छोड़ दिया। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि आरोप की जांच कराई जाएगी। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।