जलभराव से निजात को तरस रहे विक्रमपुर के ग्रामीण

ग्राम पंचायत विक्रमपुर में जलभराव से ग्रामीण आहत।

पीलीभीत। बरखेड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत विक्रमपुर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर जल भराव से निजात दिलाने की गुहार लगाइ है ग्रामीणों के द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है। ग्रामीण शोहरत मदर ने बताया कि एक दर्जन घरों के आसपास पानी के निकास की कोई व्यवस्था न होने के कारण पानी भरा रहता है ग्रामीणों का आरोप है कि रंजीशन ग्राम प्रधान के द्वारा समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जाता है और ना ही उसके घर के आसपास विकास कार्य कराया जाता है जिससे वह लोग आहत हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि नाले पर कब्जा होने के कारण पानी का निकास नहीं हो पाता और जल भराव बना रहता है जल भराव के कारण मच्छर मक्खियों पनप रहे हैं जिससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना रहता है। बरसात के मौसम में अक्सर गंभीर बीमारियां और संक्रामक रोग फैलते रहते हैं जिससे कई बार लोगों की जान चली जाती है। इसके बावजूद भी ग्राम प्रधान तथा पंचायत अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं कई बार मौखिक तथा लिखित में शिकायत की जा चुकी है