रामरूपदासपुर गांव में मुहर्रम के दिन कीचड़ भरे रास्तों से ताजिया ले जाने को मजबूर मुस्लिम समुदाय

चंदौली ।धनापुर विकास खण्ड के अन्तर्गत रामरूपदासपुर गांव में मुहर्रम के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग ताजिया ले जाने के दौरान कीचड़ और पानी भरे रास्तों से गुजरने को मजबूर थे। यह स्थिति अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और धार्म विशेष के लिए असुविधाजनक है।मुहर्रम के इस महत्वपूर्ण अवसर पर ताजिया ले जाने की परंपरा निभाते समय लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा। कीचड़ और पानी से भरे रास्तों ने जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ा दीं।

ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के दौरान बेहतर बुनियादी सुविधाएं और सड़कों की अच्छी स्थिति का आकलन संबंधित विभाग को पहले से ही कर लेनी चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और वे सुरक्षित रूप से अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन कर सकें।

रास्ते पर पानी और कीचड़ भरे होने की समस्या के निस्तारण के लिए ग्राम प्रधान और पंचायत विभाग ने क्यों मरमत कार्य नही कराया यह एक बड़ा सवाल है ।या जान बूझ कर रास्ते के मरमत का कार्य ऐसे छोड़ दिया गया यदि ऐसा है तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है ।