बुजुर्ग महीला ने जमीन कब्जा करने का लगाया आरोप।

डीडीयू नगर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जमीन से जुड़े विवाद को प्राथमिकता और गुणवत्ता पूर्ण निपटारा करने को लेकर आदेशित किया हुआ है।

मगर मगर जमीनों पर अवैध कब्ज़ा करने का मामला लगातार प्रकाश में आता रहता है जिस पर पुलिस और राजस्व विभाग मामलों को निपटाने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं।

ताजा मामला अलीनगर थाना क्षेत्र के गौरी (बिलारी डी) गांव का है जहां 80 वर्षीय महिला कमली देवी पत्नी स्वर्गीय रामसूरत यादव ने गांव के ही एक व्यक्ति पर जबरिया उसकी सहन भूमि को हथियाना का आरोप लगाया है।

कमली देवी ने डीएम चंदौली और पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में यह गुहार लगाई है कि उसके 100 वर्ष पुराने मकान के सामने उसकी सहन भूमि को गांव के ही प्यारे लाल यादव और उनके रिश्तेदार राजा यादव जबरजस्ती गलत ढंग से बल पूर्वक अवैध कब्जा करना चाहते हैं।

वृद्ध महिला ने शिकायत पत्र में सहन भूमि पर हो रहे गलत ढंग से कब्जे को रोकने की मांग की है। और आरोपि व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही की भी मांग की है।