मौलाना तौकीर रजा के बयान की चौतरफा कड़ी निंदा

बरेली। वहीं इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के नेता आशु अग्रवाल ने कहा कि मौलाना तौकीर रजा ने फिर बहुसंख्यक लोगों को टारगेट करने का काम किया है, जैसा कि वह पहले से करते चले आ रहे हैं। मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि वह सामूहिक तौर पर हिंदू लड़कियों और लड़कों का निकाह कराएंगे और इसको लेकर उन्होंने प्रशासन को एक पत्र दिया है। उन्होंने कहा कि पहले समाजवादी पार्टी ने हिंदुओं को भड़काने का काम किया उसके बाद कांग्रेस ने यह काम किया अब मौलाना तौकीर रजा के द्वारा यह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक मौलाना तौकीर रजा को पुलिस द्वारा ढूंढा जा रहा था उनकी गलियों में पुलिस लगी हुई थी अब वह फिर इस तरीके की हरकत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हिंदुओं को हिंसक कह ही दिया गया है तो फिर अगर इस तरीके का काम होगा तो फिर जो बोला गया है वही करके दिखाएंगे यानि फिर हिंसा होगी वहीं एसएसपी अनुराग आर्य का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि किसी आयोजन के लिए अनुमति मांगी गई है। उनके द्वारा बिना अनुमति के कोई भी ऐसा आयोजन या कृत्य नहीं होने दिया जाएगा जिससे शहर का माहौल खराब हो। अगर फिर भी बगैर अनुमति के आयोजन हुआ तो पुलिस सख्ती से उन लोगों से निपटेगी जो शहर का माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे ।