मऊ ब्लॉक में फर्जी तरीके से हो रहे कार्य, मिल बांट कर सरकारी धनों का जमकर बंदरबांट 

चित्रकूट ब्रेंकिंग - मऊ ब्लॉक के अन्दर सचिवों के करखासी कर मुंसियो द्वारा मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन में की जा रही धांधली सूत्र कि माने तो समाज कल्याण एडीओ पंचायत दिनेश कुमार सिंह द्वारा दलालों के माध्यम से बड़े पैमाने पर उगाहा जा रहा सरकारी धन , बीडीओ मऊ की भूमिका संदिग्ध प्राइवेट कारखासी कर रहे मुंशियो पर जिम्मेदार अधिकारी नही लगा रहे लगाम, ग्रामीण क्षेत्रों की आम जनता के साथ जमकर कर शोषण।। ऐसा ही मामला अहिरी ग्राम पंचायत से सामने आया जहा लडकी की शादी ही नही कारवाई गई और लाभार्थी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राहत सामग्री गरीब परिवार के युगलों के विवाह हेतु वैवाहिक उपहार सामग्री यथा- कपड़े, चांदी की बिछिया व पायल, स्टील डिनर सेट, प्रेशर कूकर, ट्रॉली बैग, वैनिटी किट एवं दीवार घड़ी आदि प्रदान की गया है। योजना के अन्तर्गत गरीब परिवार के युगलों की कन्या को राज्य सरकार द्वारा धनराशि रू0 35,000/- उसके बैंक खाते में जमा भी हो चुका ।।बड़ा सवाल इस बात का है जहा उत्तर प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस में कार्य करनी की ताल ठोकती नजर आ रही है, ब्लॉक स्तर के अधिकारीयों के चहेते करखासी कर रहे मुंशियो द्वारा संचालित मुख्यमंत्री विवाह योजना में जमकर धांधली की जा रहीं है।। मुख्य विकास अधिकारी अमृत पाल कौर के कुशल कार्यों पर समाज कल्याण के अधिकारियों द्वारा लगाया जा रहा पलीता संबंधित अधिकारियों पर बहुत जल्द गिरेगी गाज।।