ओवरलोडिंग डम्परों के तेज हॉर्न से जनता परेशान

फिरोजाबाद, सिटी अपडेट न्यूज़: टूण्डला नगर में लगभग 6 माह से ओवरलोडिंग डम्परों का आवागमन जारी है जिसकी वजह नगर में जाम की समस्या बनी रहती है।कभी कभी तो ओवरलोडिंग डम्परों का एक जत्था से चला आ रहा होता है जिससे अन्य गाड़ियों एवं यात्रियो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यदा कदा तो कई एम्बुलेंस भी इनके द्वारा लगाए जाम में फंस जाती है।
टूण्डला नगर में बीते माह जून से बड़े डम्परों का आवागमन काफी बढ़ गया है जोकि आगरा की तरफ से उपखनिज ले कर आते हैं।इन डम्परों में डाले से 2 से 3 फुट तक ऊपर गिट्टी या डस्ट भरी होती है।इन डम्परों में प्रेशर हॉर्न लगे हुए होते है जिनसे चौराहे पर मौजूद लोगों को काफी समस्या होती है इन हॉर्न की आवाज दिमाग को थरथरा देती है। इनके तह प्रेशर हॉर्न से जनता ही नही चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी भी बहूत परेशान है। इनके तेज हॉर्न लोगो के लिए सिरदर्द का कारण बन रहे हैं।बीते दिनों पूर्व क्षेत्राधिकारी अविनेश कुमार ने चेकिंग अभियान चलाकर कई वाहनों से प्रेशर हॉर्न को निकलवाया भी था, लेकिन उनके जाने के बाद फिर वही पुरानी स्थिति बनती जा रही है।कई बार तो महिलाएं और बच्चे तेज हॉर्न की आवाज सुन कर डर कर गिर तक जाते है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है लेकिन तहसील प्रशासन का इस और कोई ध्यान नही है वह तो मूक दर्शक बना बैठा हुआ है और किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है।