Kanpur-राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत हुई बैठक

राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत हुई बैठक

:-पशु चिकित्सा अधिकारी ने दिए जरूरी निर्देश.....

भीतरगांव। पशुपालन विभाग द्वारा जनपद स्तर पर 45 दिवसीय बृहद एफएमडी टीकाकरण अभियान का चौथा चरण 15 जुलाई से प्रारंभ हो रहा जिसके समुचित क्रियान्वयन के लिए भीतरगांव पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ओम प्रकाश वर्मा ने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ बैठक कर डोर टू डोर टीकाकरण सहित अन्य आवश्यक जरूरी दिशा निर्देश दिए।
राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि इस मौसम में पशुओं को मुहपका खुरपका आदि बीमारियों से बचाव के लिए सरकार द्वारा बृहद अभियान चलाया जा रहा जिसके तहत विभागीय कर्मचारियों सहित पैरावेट्स डोर टू डोर पहुंच पशुओं का टीकाकरण करेंगे।जिन पशुओं का प्रथम बार टीकाकरण होगा उन्हें एक माह बाद बूस्टर डोज भी दी जाएगी। डा श्री वर्मा ने क्षेत्र के सभी विभागीय कर्मचारियों तथा पैरावेटस के साथ बैठक कर शत प्रतिशत पशु टीकाकरण लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए जरूरी निर्देश दिए।बताया गया कि गांव में टीकाकरण के पूर्व सूचना भी दी जाए जिससे अधिक से अधिक पशुओं का टीकाकरण कर बीमारियों से बचाया जा सके।बैठक में विकासखंड क्षेत्र के समस्त विभागीय कर्मचारी एवं पैरावेट्स मौजूद रहे।