बरेली में बिजली की चरमराई हुई व्यवस्था में पैनी नजर सामाजिक संस्था का दखल

बरेली एजाज नगर गौटिया जगतपुर में 1 महीने से पूरी तरह से बिजली व्यवस्था ध्वस्तु चल रही के चलते इलाके के लोगों ने पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार को अपनी पीड़ा सुनाई संस्था अध्यक्ष ने तत्काल हरून नगला क्षेत्राधिकारी को तत्काल बिजली सही किए जाने के संबंध में ज्ञापन सोपा। संस्था अध्यक्ष ने कहा बिजली विभाग बिजली का बिल लेने में उपभोक्ताओं के साथ कोई रियायत नहीं करता बल्कि बढ़ी हुई रीडिंग तक के पैसे वसूलता है। महंगी बिजली खरीद रही उत्तर प्रदेश की जनता इस तरह से बिजली विभाग द्वारा सताई जा रही है। संस्था अध्यक्ष ने क्षेत्राधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि तत्काल इस भीषण गर्मी में रह रही जनता की बिजली की समस्या को दूर किया जाए साथ ही वहां पर नीचे लटक रहे तारों के झुंड के कारण कभी भी कोई भी गंभीर हादसा घट सकता है क्योंकि हाल में ही वहां के लोगों ने बताया एक गाड़ी जल गई लोगों के सर के ऊपर तार लटक रहे हैं इन सभी बातों को बताते हुए संस्था अध्यक्ष ने कहा कि यदि कोई वहां हादसा होता है तो इसके लिए सीधे-सीधे बिजली विभाग जिम्मेदार होगा क्योंकि बिजली विभाग को जनता लगातार जानकारियां व सूचनाएं दे रही है। विभाग का कहना है कि संसाधनों की कमी व स्टाफ की कमी के कारण हम काम नहीं कर पा रहे हैं इस पर संस्था अध्यक्ष ने कहा की उत्तर प्रदेश की जनता सबसे महंगी बिजली खरीद रही है सबसे अधिक टैक्स दे रही है उसके पश्चात यह पैसा कहां जा रहा है यह भ्रष्टाचार का आलम है उसके बाद भी जानता इन समस्याओं से जूझ रही है।