लीमाचोहान पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चोरी गई मोटरसाइकिल कीमती 70 हजार जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार।

राजगढ़/सारंगपुर-पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के निर्देशन पर लगातार राजगढ़ जिले में चोरों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना लीमाचोहान पुलिस के द्वारा चोरी गई मोटरसाइकिल क्रमांक MP39MT 7998 कीमती 70,000 रुपये को जप्त कर चोर को गिरफ्तार किया।दिनांक 08.07.24 को फरियादी कालूराम गोस्वामी निवासी ग्राम हराना मैं थाना आकर रिपोर्ट किया कि मेरी मोटरसाइकिल क्रमांक MP39MT 7998 कीमती 70,000 रुपये को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट से थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 138/24 धारा 303(3) BNS का कायम कर जांच में लिया गया। थाना प्रभारी थाना लीमाचोहान अनिल राहोरिया के द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर अज्ञात चोर व चोरी गई मोटरसाइकिल की तलाश प्रारंभ की गई। दौरान तलाश पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि हराना से मोटरसाइकिल चोरी करने वाला व्यक्ति भेसँवा जोड़ पर बैठा है। पुलिस टीम द्वारा तत्काल दबिश देकर उक्त व्यक्ति को पकड़कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम घनश्याम पिता बाबू कंजर निवासी देवड़ा थाना सुन्दरसी जिला शाजापुर का होना बताया जिससे चोरी गई मोटरसाइकिल के संबंध में हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि मैने मेरे साथी श्रीवास्तव पिता सीडया कंजर के साथ ग्राम हराना सोसायटी के सामने से दिनांक 07/07/24 को एक मोटरसाइकिल चोरी की थी जिसे दयाखेड़ी रोड किनारे झाड़ियां के पास अंदर छुपा कर रखी है। आरोपी के द्वारा बताएं स्थान पर पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को साथ ले जाकर तभी दी गई जहां झाड़ियां में मोटरसाइकिल रखी हुई मिली, मोटरसाइकिल क्रमांक MP39MT 7998 कीमती 70,000 रुपये को
पुलिस टीम के द्वारा विधिवत मौके पर जप्त करआरोपी को गिरफ्तार किया गया।