Kanpur-गिरी आकाशीय बिजली:किसान सहित दो मवेशियों की मौत, एक युवक हुआ घायल......

कानपुर में गिरी आकाशीय बिजली:किसान सहित दो मवेशियों की मौत, एक युवक हुआ घायल

कानपुर में तिवारीपुर और भगवंतपुर गांव में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। चपेट में आने से किसान समेत दो मवेशियों की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची है।

बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई।

साढ़ थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव निवासी परदेशी (55) किसानी करता है। बुधवार शाम वह खेत में बकरियां चराने गया था। इस दौरान अचानक बारिश होने लगी तो पेड़ के नीचे बकरियों को लेकर खड़ा हो गया। रिमझिम हो रही बारिश में गरज चमक के साथ अचानक आकाशीय बिजली पेड़ पर गिर गई। साढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि किसान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।

हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है।

वहीं दूसरा हादसा घाटमपुर के भगवंतपुर गांव में हुआ। गांव निवासी योगेंद्र सिंह यादव ने बताया कि वह खेत में अपनी भैंस को चराने लेकर गए थे। तभी बारिश होने लगी। इस दौरान पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भैंस की मौत हो गई। वहीं घायल हो गया। उन्होंने घटना की सूचना फोन कर पुलिस को दी है