पीलीभीत नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल के द्वारा बारिश में काम करने वाले कर्मचारियों को बांटी गई सुरक्षा किटें,सफाई के काम में जुट जाने के दिए गए निर्देश।

पीलीभीत नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल के द्वारा बारिश में काम करने वाले कर्मचारियों को बांटी गई सुरक्षा किटें,सफाई के काम में जुट जाने के दिए गए निर्देश।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत शहर में बाढ़ आने के बाद पालिका परिषद कार्यालय में पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल,सभासदों और सफाई नायको की आपात बैठक आयोजित की गई।जिसमें शहर के प्रत्येक वार्ड में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से करने और कर्मचारियों से काम में जुट जाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।इस दौरान बारिश में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा की दृष्टिगत रेनकोट,गम बूट सुरक्षा किट आदि वितरित की गई है।सफाई के लिए नए फावड़े भी दिए गए हैं। प्रत्येक वार्ड के लिए। ब्लीचिंग पाउडर दिया गया।पालिका अध्यक्ष ने कहा कि रोज प्रत्येक वार्ड में कीटनाशक दवाई का स्प्रे किया जाएगा।फागिंग मशीन भेज कर रोस्टर के अनुसार वार्डों में फॉगिंग कराई जाएगी।पालिका की ओर से 27 कीटनाशक स्प्रे मशीन, चार छोटी फागिंग मशीन कूड़ा उठाने के लिए नए ठेले मंगवाने की बात कही गई है।अधिक जानकारी देते हुए पालिका अध्यक्ष डॉ० आस्था अग्रवाल ने बताया की इस प्राकृतिक आपदा के समय पालिका से जुड़े सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि अपने- अपने वार्ड,गली,मोहल्ले में विशेष रूप से सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें ताकि नगर को संक्रामक रोगों से बचाया जा सके।पालिकाध्यक्ष डॉ० आस्था अग्रवाल ने शहर के निचले इलाकों में रहने वाले शहर वासियो से अपील की है कि वह अभी भी सतर्क रहे।पालिका अध्यक्ष एवं सभी कर्मचारी प्रत्येक स्थिति में मदद के लिए तत्पर है।इस अवसर पर काफी संख्या में वार्ड सभासद और सफाई नायक मौजूद रहे हैं।