ग्राम प्रधान ने आई.जी.आर.एस पर फर्जी हस्ताक्षर की दिए तहरीर

ग्राम प्रधान ने आई.जी.आर.एस पर फर्जी हस्ताक्षर की दिए तहरी

आलापुर
आवास को लेकर ग्रामीण ने आई.जी.आर.एस के माध्यम से शिकायत करने पर वर्तमान ग्राम प्रधान का फर्जी हस्ताक्षर को लेकर ग्राम प्रधान मंशाराम यादव ने थाना कोतवाली आलापुर में दिए प्रार्थना पत्र।
पूरा मामला जनपद अम्बेडकरनगर के विकास खण्ड रामनगर के अन्तर्गत मकरहीं ग्राम पंचायत में पीड़ित हरिपाल यादव को पूर्व ग्राम प्रधान के समय से ही प्रधानमंत्री आवास के लिए ग्राम प्रधान से कहते रहें लेकिन आवास के लिए आश्वासन ही दिया जाता रहा फिर भी आवास नहीं मिला।जबकि सूची में नाम रहते हुए भी पीड़ित को आवास नहीं दिया गया तब पीड़ित हरिपाल यादव ने आइ.जी.आर.एस.के माध्यम से शिकायत करके आवास की मांग की लेकिन तत्समय ग्राम पंचायत अधिकारी घनश्याम चौधरी के द्वारा बिना जांच किए ही खण्ड विकास अधिकारी रामनगर,ग्राम पंचायत अधिकारी घनश्याम चौधरी ने वर्तमान ग्राम प्रधान मंशाराम यादव का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर शिकायत का निस्तारण कर दिए।शिकायत के निस्तारण में वर्तमान ग्राम प्रधान मंशाराम यादव का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर निस्तारण कर दिया गया इसकी जानकारी जब ग्राम प्रधान मंशाराम यादव को मिली तो मीडिया से मुखातिब हुए बताया गया कि फर्जी तरीके से मेरा हस्ताक्षर किया गया है। ग्राम प्रधान मंशाराम यादव ने यह भी कहा की जितने भी अधिकारियों का हस्ताक्षर आई.जी.आर.एस. पर है सभी के खिलाफ थाना प्रभारी राकेश कुमार आलापुर को लिखित रूप में शिकायत किए हैं।उक्त शिकायती पत्र के वाबत जब आलापुर थाना प्रभारी राकेश कुमार से जानकारी लेने पर बताया गया कि शिकायती पत्र ग्राम प्रधान मकरहीं मंशाराम यादव के तरफ से मिला है जो कि अति सूक्ष्म जांच का विषय है जांचोपरांत दोषी के खिलाफ विधिक कार्रवाई अवश्य की जायेगी।