SRM पब्लिक स्कूल की ईको वैन में बच्चो को भरा भूसे की तरह स्कूल संचालक प्रशासन के  नियमो की उड़ा रहे धज्जिया 

ईको वैन में बच्चो को भरा भूस की तरह स्कूल संचालक प्रशासन के नियमो की उड़ा रहे धज्जिया


बदायूं जिले के सहसवान कस्बे में स्थित SRM पब्लिक स्कूल के वैन की वीडियो वायरल हो रही है जिसमे बच्चो को मारुति ईको वैन के चालक और स्कूल स्टाफ की लापरवाही के चलते बच्चो को भूसे की तरह ठूंस ठूंस कर भरा

वायरल वीडियो शहवाजपुर से खंदक की तरफ को ले जाते समय की बताई जा रही है

जब कि पिछले सत्र में इन डग्गामार वाहनों की वजह से स्कूली बच्चों के साथ हादसा हुआ था जिसमे कई मासूम बच्चो को जान गंवानी पड़ी जिसके बाद से परिवहन और बेसिक विभाग की नींद खुली तब जाकर जॉच की गई

लेकिन यह सब होने के बाद भी सहसवान बीईओ और जिले पर बैठे अधिकारीयो व परिवहन विभाग की आंखे फिर से बंद दिखती नज़र आ रही है

आखिर सहसवान के SRM पब्लिक के अध्यापक और चालक की लापरवाही सामने नज़र आ रही है

जब वायरल वीडियो होने के बाद SRM पब्लिक स्कूल के नंबर पर सम्पर्क करना चाहा तब सम्पर्क नही हो सका