पीलीभीत में आगामी मोहर्रम और कांवड़ पर्व के चलते कोतवाली जहानाबाद में सीओ सदर और कोतवाल जहानाबाद के द्वारा संभ्रांत नागरिकों और ताजियेदारों के साथ पीस कमेटी की बैठक का किया गया आयोजन,जानी स

पीलीभीत में आगामी मोहर्रम पर्व के चलते कोतवाली जहानाबाद में सीओ सदर और कोतवाल जहानाबाद के द्वारा ताजियेदारों के साथ पीस कमेटी की बैठक का किया गया आयोजन।

राजेश गुप्ता पीलीभीत ब्यूरो।

पीलीभीत पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में कोतवाली जहानाबाद में सीओ सदर विधिभूषण मौर्य और कोतवाल जहानाबाद राजीव शर्मा के द्वारा कोतवाली जहानाबाद में कोतवाली क्षेत्र के ताजियेदारों और संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस बैठक का आयोजन किया गया है।आगामी त्योहारों के मद्देनजर पीस बैठक का आयोजन किया गया है।पीस बैठक में उपस्थित अधिकारियों के द्वारा त्योहारों को शांतिपूर्वक रूप से मनाने की अपील की गई है।वहीं आगामी मुहर्रम और कावड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं।त्योहारों पर कोई भी नई परंपरा नही पढ़ने दी जायेगी।मोहर्रम पर्व पर ताजिया की लंबाई निर्धारित अनुपात के अनुसार की जाए।डीजे और लाउडस्पीकर का प्रयोग मानक के अनुसार बजाए जाएंगे।कोई भी अप्रिय घटना घटने पर तत्काल पुलिस को सूचित किया जाए।बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने सख्त लहेजे में कहा है उपद्रवियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।बैठक में उपस्थित संभ्रांत नागरिकों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना है।