एक दूजे के लिए मुस्कान ने छोड़ा धर्म, हिंदू रीति-रिवाज से रचाया विवाह

बरेली इंस्टाग्राम से शुरू हुई बातचीत में दोनों एक-दूजे को दिल दे बैठे युवती के परिजनों को जानकारी हुई तो बंदिशें लगा दीं इस पर उसने घर छोड़कर प्रेमी संग सात फेरे ले लिए राजेश संग सात फेरे लेने वाली मुस्कान सैफी ने अपना नाम खुशी रखा है। मुस्कान दिल्ली के संग विहार भूरिया चौक स्थित गली नंबर-3 की निवासी है, जबकि राजेश इज्जतनगर के न्यू मॉडल कॉलोनी के रहने वाले हैं। राजेश ने बताया कि छह माह पूर्व दोनों के बीच इंस्टाग्राम से बातचीत शुरू हुई थी। धीरे-धीरे वीडियो कॉल शुरू हुई और दोनों ने एक-दूजे के होने का फैसला ले लिया। इस बीच युवती के परिजनों ने रिश्ते का विरोध किया तब उसने घर छोड़ दिया। रविवार को राजेश मुस्कान को लेकर मढ़ीनाथ स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचे आश्रम के आचार्य केके शंखधार को प्रपत्र दिखाते हुए विवाह की रस्म पूरी कराई जाने की इच्छा रखी।इसके बाद आचार्य ने मुस्कान का पहले शुद्धिकरण कराया फिर राजेश संग विवाह की रस्म पूरी कराई।विवाह के बाद नई पहचान पाने वाली खुशी ने कहा कि मुगल आक्रांताओं के आतंक से पूर्वज इस्लाम के अनुयायी बन गए थे। इस्लाम में महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है। तीन तलाक व हलाला जैसी कुप्रथाएं हैं जिससे शुरू से ही सनातन हिंदू धर्म में आस्था थी, इसलिए मर्जी से इस्लाम धर्म त्यागकर सनातन हिंदू धर्म स्वीकार किया है और प्रेमी राजेश संग सात फेरे लिए हैं।बता दें कि इस लड़की के पिता ने भी प्रेम की खातिर धर्म परिवर्तन किया था। पिता हिंदू से मुस्लिम हुए थे और अब उनकी बेटी प्रेम की खातिर मुस्लिम से हिन्दू हो गई है। पिता ने इस्लाम धर्म अपनाया और अब बेटी ने घर वापसी की है।