अंबेडकरनगर में स्थानांतरण नीति का नही हुआ पूरी तरह अनुपालन

अंबेडकरनगर में स्थानांतरण नीति का नही हुआ पूरी तरह अनुपालन

आलापुर
जनपद अम्बेडकरनगर में ग्राम विकास अधिकारियों के स्थानांतरण में भी हुआ आम एवं खास का खेला।बताया जाता है कि एक ही विकास खण्ड में तकरीबन सात वर्ष से अधिक समय से जमे कई ग्राम विकास अधिकारियों का नहीं किया गया स्थानांतरण। परंतु वहीं पर 3 वर्ष एवं उससे कम अवधि से एक ही विकास खण्ड में तैनात ग्राम विकास अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया। दिलचस्प तथ्य यह है कि हाल ही में जिला विकास अधिकारी की ओर से जारी की गई ग्राम विकास अधिकारियों के स्थानांतरण सूची में सात वर्षों से अधिक समय से एक ही विकास खण्ड में जमे ग्राम विकास अधिकारियों का नाम ही शामिल नहीं किया गया।
उदाहरण के लिए जनपद के विकास खण्ड रामनगर को ही ले तो स्थानांतरण में हुए अजब गजब खेला की स्थिति पूरी तरह स्पष्ट साफ दृष्टिगोचर है।
जिसमें रामनगर विकास खण्ड में तीन वर्ष एवं उससे कम अवधि से तैनात ग्राम विकास अधिकारी मंशाराम चौरसिया,विनोद कुमार गुप्ता,मनोज यादव,घनश्याम चौधरी समेत कई अन्य ग्राम विकास अधिकारियों का कर दिया गया जिला विकास अधिकारी द्वारा जनपद के अन्य विकास खंडों में स्थानांतरण लेकिन वहीं रामनगर विकास खण्ड में ही धृतराष्ट्र की तरह जमे सात वर्ष एवं उससे अधिक समय से गद्दीनशीन ग्राम विकास अधिकारी विकास यादव एवं प्रवेश कुमार का नही किया गया स्थानांतरण आखिर क्यों।
अब जिला विकास अधिकारी द्वारा किये गये स्थानांतरण पर उठ रहे सवाल क्षेत्र में हो रही तरह तरह की चर्चाओं का माहौल गर्म है।आखिर स्थानांतरण में भी हुआ आम और खास का खेल !