घाटमपुर-कानपुर सागर हाईवे पर भीषण सड़क हादशा, एक की मौत......

कानपुर-सागर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा:ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे डंपर में घुसी कार, इलाज के दौरान चालक की मौत

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई मृतक युवक की कार

कानपुर-सागर हाईवे पर मंगलवार सुबह ओवरटेक करने के चक्कर में एक कार सामने से आ रहे डंपर से जा टकराई। हादसे के दौरान कार में एयरबैग न होने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और पीएनसी की टीम ने एंबुलेंस से चालक को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां उसे गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कार चालक की इलाज के दौरान मौत
बाराबंकी के दयानंद नगर निवासी 30 साल के मुदित कृष्णा अस्थाना एक प्राईवेट कंपनी में सिविल इंजीनियर थे। वह अपनी आई-20 कार से मंगलवार सुबह हमीरपुर की तरफ जा रहे थे। तभी कानपुर-सागर हाईवे पर स्थित आनुपुर मोड़ के पास पहुंचते ही एक डंपर को ओवरटेक करने के दौरान कार सामने से आ रहे गिट्टी लदे दूसरे डंपर से जा टकराई।

हादसे के दौरान गाड़ी में एयरबैग न होने की वजह से वह बुरी तरह से घायल हो गए। राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और पीएनसी की टीम ने एंबुलेंस की मदद से घायल को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

सजेती थाना प्रभारी में बताया कि परिजनों को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।