आंवला के अल्ट्रासाउंड सेंटर की मुख्यमंत्री पोर्टल की गई शिकायत

आंवला के अल्ट्रासाउंड सेंटर की मुख्यमंत्री पोर्टल की गई शिकायत

मनगढ़ंत आख्या अंकित करने का आरोप

बरेली। आंवला नगर से लगातार शिकायतकर्ताओं द्वारा नगर में चल रहे फर्जी हास्पिटलों, अल्ट्रासाउंड सेंटरों के फर्जीवाड़े से संबंधित शिकायतें बरेली सीएमओ व विभाग के अधिकारियों से शिकायतीपत्र, ज्ञापन व एक्स के माध्यम से की जा रही हैं ताकि स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो सकें। अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर पीसीपीएनडीटी एक्ट का पालन न होने व अस्पतालों में ईलाज में लापरवाही अनट्रेंड डाक्टरों के होने से हो रही मौंतो का सिलसिला रूक सके और नगर व आसपास के गांव से आने बाले गरीबों का ईलाज बेहतर और सही उचित सुविधा शुल्क में हो सके । शिकायतों से मानक विपरीत चल रहे हास्पिटल, अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों में खलबली मची हुई है तो वहीं इन शिकायतों के दौर में घूसखोर भी लगातार अपनी वफादारी निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं तमाम शिकायतों के बाद भी आंवला में मोटी कमाई कर रहे मानकों के विपरीत अल्ट्रासाउंड सेंटर हास्पिटल संचालकों की बल्ले-बल्ले है क्योंकि कलरफुल कागजों के सामने अच्छों अच्छों की आंखें बंद हो जाती हैं उनको भ्रष्टाचार के नाम पर कुछ दिखाई नहीं देता रंगीन कागजों की चकाचौंध में उनको क्लीन चिट दे दी जाती है या कुछ समय के लिए दिखावे की कार्यवाही कर वाह वाही लूट ली जाती है

ये हम नहीं कह रहे बल्कि इसका एक जीता जागता उदाहरण सामने आया है आपको बता दें।

शिकायतकर्ता एम के पटेल द्वारा फर्जीवाड़े से संबंधित आंवला के मेडिसिटी अल्ट्रासाउंड सेंटर की व अन्य हास्पिटल, नर्सिंग होम , अल्ट्रासाउंड सेंटर की संयुक्त शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई। जिसमें एम के पटेल के आरोप थे कि डॉ कीर्ति गुप्ता संविदा के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी में स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद पर नियुक्त हैं उझानी में मरीजों को उपचार न करके बदायूं बरेली में अपने कागजात अभिलेख किराए पर देकर झोलाछापों से चिकित्सीय कार्य करवा रही हैं

आपको बता दें उपरोक्त शिकायतकर्ता ने आंवला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने संचालित हो रहे मेडिसिटी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भी आनलाइन डॉ कीर्ति गुप्ता के अभिलेख दिखाये जाने के आरोप लगाये थे

शिकायतकर्ता एम के पटेल की शिकायत पर बरेली सीएमओ के निर्देश पर जांच हुई शिकायतकर्ता का आरोप है जांचकर्ताओं द्वारा फ़र्जी मनगढ़ंत आख्या मुख्यमंत्री पोर्टल पर अंकित कर दी गई है। मेडिसिटी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर आनलाइन डॉ कीर्ति गुप्ता के नाम से पंजीकृत प्रदर्शित है लेकिन मनगढ़ंत आख्या में दिखा दिया गया कि डॉ कीर्ति गुप्ता यहां कार्य नहीं करती हैं शिकायतकर्ता का आरोप है जब डा कीर्ति गुप्ता के नाम से मेडीसिटी अल्ट्रासाउंड सेंटर पंजीकृत है वह भी वहां कार्य नहीं करती । तो रोजाना वहां अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट बनाकर कौन दे रहा है कौन अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अल्ट्रासाउंड कर रहा है। शिकायतकर्ता ने कहा वह स्वास्थ्य विभाग की इस मनगढ़ंत आख्या से संतुष्ट नहीं है।

आपको बता दें पहले भी मेडिसिटी अल्ट्रासाउंड सेंटर द्वारा गलत अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट बनाकर देने का प्रकरण सामने आया था सूत्र बताते हैं मोटी कमाई करने वाला सेंटर संचालक कहता फिरता है उसकी स्वास्थ्य विभाग में अच्छी पकड़ उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता