योगी जी न्याय दो! सपा दबंगो की दबंगई थमने का नाम नही ले रही

योगी जी न्याय दो! सपा दबंगो की दबंगई थमने का नाम नही ले रही

दबंगो ने निर्माण कार्य को रात में ध्वस्त करके दुकान को पीछे से तोड़कर सामना भर ले गए

फोटो-

करहल। करहल में दबंगो की दबंगई इस कदर चार्म सीमा पर है कि दबंग एसडीएम व तहसीलदार व कानूनगो के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए सारे नियम व आदेश ताक पर रख दिये। दबंगो की दबंगई को देखकर एक दर्जन से अधिक महिलाओ व पुरुषों ने करहल कोतवाली व करहल क्षेत्राधिकारी से मुलाकात करते हुए अपनी व्यथा सुनाई है।

बताते चले कि पूरा मामला करहल तहसील क्षेत्र के ग्राम नगला पाती के सामने घिरोर रॉड पर लाली शीत ग्राहक पास का है जहां नामजद दबंग लगातार अपनी दबंगई की सीमा तोड़ते हुए नजर आ रहे है।

जहां दबंगो ने करहल तहसील मुख्यालय पर पहुचकर महिलाओ ने नारे लगाते हुए कहा कि योगी जी न्याय दो न्याय दो, सपा के गुंडों से बचा लो का नारा लगाते हुए कहा कि खरीदी हुई जमीन पर दबंग कब्जा करना चाह रहे है। जिसको देखते हुए एसडीएम ने मौका मुआयना किया है लेकिन दबंग कोई बात मानने को तैयार नही है। लगातार दबंगई सामने आ रही है। पहले विवाद कर पीड़ित का हाथ तोड़ दिया। फिर दूसरी घटना है कि एक सैकड़ा से अधिक लोग घर मे घुसकर जमकर तांडव मचाया। फिर तीसरी घटना ये है कि जमींन पर आधा काम हो चुका है। एसडीएम करहल के आदेश पर काम रुकबा दिया है। तो हम रुके थे। रात के अंधेरे में जमुनादास, नेत्रपाल, उमेश चंद्र, बसंत कुमार, राहुल, रजनीश, रोहित, अनुज, हरेंद्र, बौद्ध रतन, अवधेश, वीरेंद्र, प्रांशु, सज्जन, आनन्द, रिंकू, गुलशन, सचिन, भारतसिंह ने आकर सारा निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया। और दुकान में पीछे से तोड़कर दुकान का सारा सामान भर ले गए। जिससे लाखो रुपयों का कीमती सामान ले गए।

इस मौके पर करहल क्षेत्राधिकारी करहल के कार्यालय पर पहुचकर पूजा, हिर्देश, रीना, सुधा, दीपक मिश्रा, राघवेन्द्र, रमन आशा, सत्यम देवी, अनिता देवी, हिर्देश कुमार समेत आदि तमाम लोग रहे मौजूद।