करहल एसडीएम ने चलाया खनन माफियाओं के विरुद्ध अभियान, 2 लाख 46 हजार का लगाया जुर्माना

करहल एसडीएम ने चलाया खनन माफियाओं के विरुद्ध अभियान, 2 लाख 46 हजार का लगाया जुर्माना

करहल। करहल में अवैध खनन के खिलाफ एसडीएम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 246500 रूपए का जुर्माना लगाकर परिवहन व व्यापार कर विभाग को जानकारी दी है। जिसके बाद खनन माफिया में भारी दहशत व्याप्त है।

करहल उपजिलाधिकारी नीरज द्विवेदी ने अल सुबह ही खनन माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाकर एक बड़ी कार्यवाही की है। जिसमे उपजिलाधिकारी ने करहल में 4 ट्रक बालू / मोरंग ओवर लोड लेकर जाते हुए पकडे। जिन्हें थाना करहल के सुपुर्दगी में देकर खनन निरीक्षक को बुलाकर 2 लाख 46500 रूपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा परिवहन और व्यापार कर विभाग को भी सूचित कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। एसडीएम की कार्यवाही को देखकर माफियाओं में भारी दहशत व्याप्त है।