सचिवालय पर बंद मिला ताला, सोती मिलीं पंचायत सहायक

सचिवालय पर बंद मिला ताला, सोती मिलीं पंचायत सहायक

अंबेडकरनगर
जनपद के 899 ग्राम सचिवालय का निर्माण कराया गया है। ग्रामीणों को खतौनी समेत अन्य राजस्व के कार्याें के लिए तहसील तक दौड़ न लगानी पड़े इसके लिए यहां पंचायत सहायकों की नियुक्ति की गई है। शनिवार को मीडिया की टीम ने जलालपुर तहसील के पांच ग्राम सचिवालयोंं का निरीक्षण किया, तो कई पंचायत सचिवालयों में ताला लटका मिला। यही नहीं यहां तैनात पंचायत सहायक भी गायब मिले। एक पंचायत सहायक सोती नजर आईं। । कर्मचारियों की मनमानी के चलते लोगों को खतौनी, आय-जाति निवासी, जन्म-मृत्यु, विधवा-दिव्यांग समेत अन्य कार्य कार्य के लिए दौड़ लगानी पड़ती है।सुबह 10:41 बजे मीडिया की टीम विकासखंड के ग्राम पंचायत बलुआ बहादुरपुर अस्थायी ग्राम पंचायत सचिवालय पर पहुंची तो वहां पर पंचायत सहायक मीरा निषाद मौजूद थीं। गर्मी की वजह से कोई भी आवेदक नहीं पहुंचा। सुबह 10.54 बजे ग्राम पंचायत नारीपुर मेहनाजपुर पंचायत सचिवालय पर पंचायत सहायक सरिता कंप्यूटर के पास बैठी थीं। लाइट खराब होने के चलते कंप्यूटर बंद था। वहां पर मौजूद फुलवारी देवी परिवार रजिस्टर का फॉर्म जमा करने पहुंची थीं। पंचायत भवन मेें एएनएम कमलावती टीकाकरण का कार्य करने में जुटी रहीं।सुबह 11:30 बजे बडेपुर के सचिवालय में पंचायत सहायक शालिनी मौर्य कंप्यूटर की कुर्सी पर बैठे खर्राटे भर रहीं थीं। वह इतनी गहरी नींद में थीं कि कब उनकी तस्वीर कैमरे में कैद हो गई इसकी उन्हें भनक तक नहीं लगी।सुबह 11:07 बजे ग्राम पंचायत सचिवालय रहीमपुर पट्टी पर ताला बंद मिला। यहां अपने कार्य के लिए आने वाले ग्रामीणोंं को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। यहां से टीम 11:13 बजे ग्राम पंचायत कन्नूपुर तथा 11:21 बजे ग्राम पंचायत शाहपुर फिरोजपुर में ताला बंद था। यहां के कमरे में दूसरे ग्राम पंचायत के व्यक्ति ने अपना आशियाना बना रखा है। उसने बताया कि पंचायत सहायक गांव में गई हैं।पंचायत भवनों पर कर्मचारियों को समय से उपस्थित होने के निर्देश हैं। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। अवनीश श्रीवास्तव, डीपीआरओ