श्री कमला बाबा धाम के मुख्य गेट के सामने यात्रियों को पिलाया गया मीठा पानी व शरबत

श्री कमला बाबा धाम के मुख्य गेट के सामने यात्रियों को पिलाया गया मीठा पानी व शरबत

अंबेडकरनगर
एक कदम सेवा में - समाधि स्थल संत कमला ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट के तरफ से आए दिन कुछ न कुछ सेवार्थ कार्य किया जाता है जो लोगो के लिए हितकर साबित होता है जैसे - कभी पूरी हलवा का भंडारा , तो कभी खीर ,और कभी कभी खिचड़ी प्रसाद के रूप में भंडारा होता ही रहता है हां वो अलग बात है की पहले न्यूज या किसी पत्रिका में यहां के बारे में लिखा नहीं जाता था या लिखने वा छापने से कतराते रहते थे पर अब ऐसा नही है भक्तों के सहयोग तथा पत्रकार बन्धुओं के बाबा के प्रति श्रद्धा - सहयोग के माध्यम से दूर - दूर रहने वाले भक्त पढ़ पाते हैं की कमला बाबा धाम में ये कार्य चल रहा है आपको बता दें कि बाबा ब्रह्मदेव के दो दिन मुख्य रूप से विशेष माना जाता है सोमवार और बृहस्पति वार जिस दिन भक्त आस पास के ही नही अपितु अलग - अलग राज्य के अलग अलग जिले से भक्त आते रहते हैं अपने कष्टों के निवारण के लिए लेकिन इस ग्रीष्म ( जेष्ठ शुल्क सप्तमी ) काल की तपती धूप ने भक्तों के कष्ट को बढ़ा दिया है इसी को देखते हुए श्री कमला बाबा धाम ट्रस्ट के तरफ से बृहस्पतिवार विशेष दिन पर मीठा पानी व शरबत का इंतजाम किया गया जो भक्तों को काफी रहता पहुंचाया हजारों श्रद्धालुओं ने राह में चलते - चलते इस पानी को पीकर अपनी प्यास बुझाएं हैं ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम के इस पहल ने काफी भक्तों का दिल जीता और दरबार में आए नए पुराने भक्तों ने सराहना भी किया एवम वो खुद बढ़ - चढ़ का इस सेवार्थ कार्य में सामिल होकर पुण्य के भागीदार बने। ट्रस्ट - कोषाध्यक्ष श्री राम जी पंडित ने तथा सचिव कुमार वीरेन्द्र ने बताया की ऐसा नेक कार्य आगे भी चलता रहेगा जैसा आज और इसके पहले चलता रहा है मंदिर के ट्रस्ट के सदस्यों के की अहम भूमिका में निभा रहे मयंक निषाद ,सुनील निषाद , शुभम निषाद, पंडित दीपक , मस्तान बाबा महराजगंज से सुरेश चंद्र बाराबंकी से जनार्दन यादव डुमरैला गोरखपुर से भी उपस्थित रहे ।