कुर्बानी के जानवर की कोई भी विडिओ या तस्वीर सोशल मीडीया पर शेयर न करें |*सलमान मियाँ* 

ईदुल अज़हा के मौके पर मुसलमानों के नाम संदेश जारी करा गया है जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मिया ने कहा है कि इस्लाम में कुर्बानी का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। जिसका करना हर साहिबे निसाब मुसलमान पर फ़र्ज है, इस लिए जिस पर कुर्बानी फ़र्ज है उसे हर हाल में इस को करना चाहिय आगे सलमान मिया ने कहा कि पिछले हालातो को देखते हुए आवश्यक है कि मुसलमान स्वयं सावधानी से काम लें। खास कर सोशल मीडीया पर कुर्बानी के जानवरों की तस्वीरें आदि शेयर न करें। सलमान मिया ने यह भी सुझाव दिया कि मुसलमान कुर्बानी करते समय जानवर खून नली मैं बहाने से बचे। इस लिए किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इसी की कुर्बानी करें । उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी जगह उपद्रवी काले जानवर की कुर्बानी से भी रोकते हैं तो इस इलाके के सम्मानित लोगों द्वारा स्थानीय प्रशासन को भरोसे में लेकर कुरर्बानी की जाए। अगर फिर भी खुदा न करे इस धार्मिक कर्तव्य को निभाने का कोई रास्ता न निकले तो जिस निकटतम आबादी में कोई परेशानी न हो वहां कुर्बानी करा दी जाए। परन्तु जिस जगह कुर्बानी होती आई है वहाँ लोगो से आपस मे बात कर के ख़त्म कराए वहां कम से कम बकरे की कुर्बानी अवश्य की जाए उन्होंने देश के मुसलमानों को ईदुल अज़हा के अवसर पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का सुझाव देते हुए कहा कि जानवरों के अवशेषों को सड़कों, गलियों और नालों में न डालें बल्कि अवशेषों को इस तरह दफ्न कर दिया जाए कि इससे बदबू न फैले। इसी को लेकर जमात के पद अधिकारी मोइन खान ने कहा कि हर संभव प्रयास किया जाए कि हमारे काम से किसी को तकलीफ़ न पहुंचे। सांप्रदायिक तत्वों की ओर से किसी प्रकार के उपद्रव पर संयम और धैर्य से काम लेते हुए मामले की शिकायत स्थानीय थाने में अवश्य दर्ज कराई जाए प्रशासन का साथ बात करे अफ़वाओ पर देहान न दे।