जमादार बाबा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट आज

अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़ रायबरेली। आज 15 जून रविवार को रात्रि पहर में नगर पंचायत के पहाड़पुर में, सैनिक ढाबा एवम अवस्थी ट्रेडर्स भवानीगढ़ क्रिकेट क्लब द्वारा जमादार बाबा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, टूर्नामेंट की एंट्री फीस 1500 रुपए निर्धारित की गई है, खेल में विजेता टीम को 15000 रुपए का नगद पुरस्कार निर्धारित किया गया है तो वहीं उप विजेता टीम को 8000 रुपए पारितोषिक दिए जायेंगे। विदित हो कि टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक शिवा कांत अवस्थी, संरक्षक सुशील कुमार ऊर्फ बाबा बर्फानी एवम कमेटी के सभी सदस्यों के सहयोग एवम प्रयासों से प्रत्येक वर्ष नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है जिसका लुफ्त उठाने के लिए भारी संख्या में दर्शक पहुंचते हैं।