आंवला गिरफ्तारी ना होने से पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर सांठ गांठ का लगाया आरोप ।

गिरफ्तारी ना होने से पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर सांठ गांठ का लगाया आरोप ।

आंवला । थाना क्षेत्र के ग्राम दिगोई में पीड़ित रामप्रसाद के 35 वर्षीय लड़के विक्रम की गजेन्द्र के ईख के खेत में डबल फेस का करंट लगे होने से वह तार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई । शुक्रवार 7 जून को रामप्रसाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे पुत्र की गजेन्द्र व अन्य ने जान से मारने की नीयत से तार में कंरट छोड़ा जिससे मेरे लड़के विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई । उसके पांच बेटियां व एक बेटा है, कैसे परिवार चलेगा । रामप्रसाद ने कहा कि अभी दो दिन पहले गजेन्द्र ने कहा था कि वह खेत पर करंट नहीं छोड़ेगा क्योंकि करंट से कई जानवर मर चुके हैं और कहने के बावजूद गजेन्द्र ने तार में करंट छोड़ा जिससे मेरे लड़के विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई । पीड़ित रामप्रसाद ने बताया कि इधर पुलिस भी आरोपी को गिरफ्तार करने के वजाय पीड़ित पक्ष पर समझोते का दबाब बनाने के लिये तरह तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है । उधर गजेन्द्र सिंह से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उनके परिवारी जनों नेबताया कि वह बाहर हैं ।हमें इस मसले पर कुछ नहीं कहना है।

वही हल्का दरोगा देवराज सिंह ने बताया कि 4 जून को मुकदमा दर्ज किया जा चुका है साक्ष्य संकलन के क्रम में विवेचना जारी है। शीघ्र ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा ।