संदेह के घेरे में चोरी की घटना पंचायत भवन कमालपुर

ऊंचाहार,रायबरेली।रोहनिया विकास खंड के ग्राम सभा कमालपुर पंचायत भवन में बीते छः तारीख को चोरी हुई, ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान ने ऊंचाहार कोतवाली में लिखित तहरीर दी। गौरतलब हो की ग्रामपंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान द्वारा दिए गए तहरीर में बताया गया कि अज्ञात लोगों द्वार पंचायत भवन का ताला तोड़कर अंदर रखे कंप्यूटर,मॉनिटर,सीपीयू,प्रिंटर,दो बैट्रा,इनवर्टर,मोटर,स्टाटर सहित शासकीय अभिलेख,परिवार रजिस्टर,मनरेगा राजवित्त,केंद्रीय वित्त और ग्राम पंचायत से संबंधित अभिलेख चोरी कर ले गए।वही पंचायत भवन में चोरी की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस कुछ लोगों को बुलाकर जानकारी जुटाने की कोशिश की,जिससे चोरी का खुलासा हो सके।सूत्रों पर गौर करे तो कमालपुर पंचायत भवन पूरी तरह नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है। जो रात्रि में करीब ग्यारह बारह बजे तक नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। जो पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में देखा जा सकता है,जिसमे आसानी से चोरों की शिनाख्त भी हो सकती है। लेकिन पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर कुछ लोगों को बुलाकर उनसे चोरों का नाम जानना चाह रही है।,लेकिन सीसीटीवी कैमरे की ओर अपना ध्यान देना जरूरी नहीं समझ रहे है या फिर सोची समझी साजिश के तहत चोरी के मामले में अपने विपक्षियों को फसाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।वही पंचायत भवन में कार्यरत कर्मी ने बताया कि घटना के बाद सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड वीडियो को डिलीट करवाया जा चुका है।जो पुलिस की जानकारी में है।कुछ गांव के जानकारों का कहना है की पूरी घटना सुनियोजित रही है।वही स्थानीय लोगो की माने तो गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा ग्राम सभा में कराए गए कार्यों की आरटीआई मांगी गई है। जिसमे ग्राम प्रधान जवाब से बचने के लिए दस्तावेजों को छुपाने के लिए चोरी का मामला दिखा गया हो।क्योंकि खंड विकासअधिकारी,ग्रामपंचायत अधिकारी और प्रधान सहित ग्राम सभा में विकास कार्य जांच के दायरे में है।कहने का मतलब भैया सब गोल मॉल है।