अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ की हुई बैठक 

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ की हुई बैठक

लोकसभा चुनाव में गोंड धुरिया की भूमिका अहम

अम्बेडकरनगर
जनपद अंबेडकर नगर में कटेहरी विधानसभा की सीट रिक्त होने के बाद उपचुनाव में कटेहरी विधान सभा पर गोंड धुरिया समाज पुनः अहम भूमिका निभा सकता है,विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कटेहरी विधान सभा क्षेत्र में 46 हजार 40 वोट मात्र गोंड धुरिया समाज के लोगों का है, जिस तरह से अम्बेडकरनगर लोकसभा 55 के चुनाव में गोंड धुरिया समाज के लोगों ने समाज वादी पार्टी का साथ समर्थन देकर अपनी अहम भूमिका निभा कर दिखा दिया कि हम एक हैं एक रहेंगे इस तरह से कटेहरी विधानसभा के उपचुनाव में गोंड धुरिया समाज के लोग एक बार फिर अपने वोट की कीमत का एहसास दिला सकते हैं यह जानकारी अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ उत्तर प्रदेश की शाखा जनपद अम्बेडकरनगर के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड के द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत गोंड को दी।जिसके बावत अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ उत्तर प्रदेश के दिशा-निर्देश एवं जनपद अम्बेडकरनगर के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड की मौजूदगी में एक बैठक आसोपुर टांडा में हुई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत गोंड ने जोर देकर कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में गोंड धुरिया समाज के लोगों ने अहम भूमिका निभाई है ठीक उसी तरह से जिले के कटेहरी विधान सभा के उपचुनाव में भी गोंड धुरिया समाज भूमिका निभायेगा।
मौके पर जिला संरक्षक संरक्षक कुलदीप नारायण गोंड, जिला प्रवक्ता बिजय गोंड,जिला कोषाध्यक्ष रणविजय गोंड,राम लौट गोंड दयाशंकर गोंड,हनुमान गोंड अरविन्द गोंड,लालगेंद गोंड,ब्लाक अध्यक्ष भेजूराम गोंड,रामू,रवीकांत गोंड,गनेश गोंड,राजकुमार गोंड,डा.अनिल गोंड,सोहनलाल गोंड,नंदलाल गोंड,राममिलन गोंड, जिलाजीत गोंड, अमरनाथ गोंड, सहित तमाम गोंड धुरिया सगा समाज के स्वजातीय बंधु, शुभचिंतक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।