मुरादाबाद रेल मण्डल में मनाया गया पर्यावरण दिवस

मुरादाबाद रेल मण्डल में मनाया गया पर्यावरण दिवस
उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ,मुरादाबाद मण्डल ने विश्व पर्यावरण दिवस पर हमारी भूमि हमारा भविष्य विषय पर ड्राइंग एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया I मण्डल के स्टेशनों पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता रैली निकली एवं वृक्षारोपण किया I
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ,मुरादाबाद मण्डल ने अपनी सक्रिय एवं सशक्त भूमिका का निर्वहन करते हुए बुधवार को अत्यंत हर्ष एवं उत्साह के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया I
मण्डल रेल प्रबंधक एवं अध्य्क्ष उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स मुरादाबाद मण्डल श्री राज कुमार सिंह के संरक्षण में विश्व पर्यावरण दिवस पर मनोरंजन सदन, मुरादाबाद में पेंटिंग प्रतियोगिता का निम्नलिखित विषय पर आयोजन किया -
वर्ष 5-10 आयु Save trees save earth
वर्ष 11-16 आयु Say no to plastic
वर्ष 17-25 आयु Save water and energy
इस प्रतियोगिता में 120 कब बुलबुल,स्काउट गाइड, रोवर रेंजर ने मनोरंजन सदन में प्रतिभाग किया । सदस्यो के द्वारा आज वृक्षारोपण, जागरूकता रैली, क्विज, और प्रकृति को बचाने हेतु सपथ दिलवाई गई । इस कार्यक्रम का आयोजन परितोष गौतम जिला आयुक्त स्काउट एवेम वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय मुरादाबाद के निर्देशन में किया गया । पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियो को सुशीला गौतम जिला आयुक्त गाइड द्वारा पुरस्कृत किया गया। बुधवार में आयोजन में विपिन गुप्ता, हरजिंदर सिंह,कपिल कुमार,सचिन गुप्ता, सुश्री रिशा, शुश्री जया आदि पदाधिकारी का सहयोग रहा।इसके अतिरिक्त उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ,मुरादाबाद मण्डल ने मण्डल के शाहजहांपुर स्टेशन पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन परितोष गौतम जिला आयुक्त स्काउट एवं वरिष्ठ मण्डल अभियंता मुरादाबाद के निर्देशन में किया गया। इस कार्यक्रम में 62 सदस्यो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का आयोजन सुनील पल, ग्रुप लीडर स्काउट व सुश्री हिना कौशर ग्रुप लीडर गाइड उत्तर रेलवे शाहजहांपुर के द्वारा आयोजित कराया गया I
आदित्य गुप्ता वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक