दो साल पुराने मुकदमें में वरिष्ठ वकील की पैरवी से एमपी/एमएलए कोर्ट ने सपा के 6 नेताओं को दोष मुक्त किया 

दो साल पुराने मुकदमें में वरिष्ठ वकील की पैरवी से एमपी/एमएलए कोर्ट ने सपा के 6 नेताओं को दोष मुक्त किया

बदायूं ,थाना सिविल लाईन पर प्रथम सूचना रिर्पोट लिखी गई थी जिसमे दर्शाया गया था एसडीएम बिसौली की कार मतगणना स्थल मंडी समिति की तरफ जा रही थी रास्ते में दो वाहन खड़े करने और सरकारी काम में बाधा व अभद्रता का आरोप लगाया था उक्त प्रकरण में विवेचना के उपरांत

1. विधायक आशुतोष मौर्य,

2. समाजवादी के जिला अध्यक्ष आशीष यादव (पूर्व विधायक) 3. हिमाशु यादव विधायक समाजवादी पार्टी

4. रचित गुप्ता

5. कैप्टन अर्जुन सिंह

6. काज़ी रिजवान के विरूद्ध एम०पी० / एम०एल०ए० कोर्ट बदायूँ में आरोप पत्र दाखिल किया गया।

कोर्ट में उपरोक्त लोगों के खिलाफ आरोप विरचित होने के बाद न्यायालय में विचारण हुआ जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता रोशन यासीन नक्वी उर्फ गुड्डू एडवोकेट, की दलील सुनने के बाद उपरोक्त मुकदमें में एमपी/एमएलए कोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता रोशन यासीन नकवी उर्फ गुड्डू वकील की पैरवी से उपरोक्त सभी दोषियों को दोष मुक्त कर दिया जिससे सपा के खेमे दोहरी खुशी का माहौल पैदा हो गया है पहली खुशी यह है कि सपा के सांसद प्रत्याशी आदित्य यादव ने भाजपा प्रत्याशी को 4 जून को हराकर सपा की झोली में खुशी डाल दी इसके बाद से आज 5 जून को एमपी एमएलए कोर्ट ने सपा के नेताओ को बरी कर दोहरी खुशी का इजहार हुआ है।

अधिवक्ता रोशन यासीन नकवी उर्फ गुड्डू की वकालत का यह एक कारनामा नही रहा है इससे पहले भी जिन मुकदमें में दोष मुक्त कराना मुमकिन नहीं था उसके लिए भी मुमकिन करने का नाम *अधिवक्ता रोशन यासीन नकवी उर्फ गुड्डू* है जिनकी अगर बात की जाए अखलाक और मुहब्बत की तो बह सहसवान की जनता के लिए हर सुख दुःख में साथ देने के साथ ही सहसवान को विशाल तहसील बनाने के प्रयास भी करते रहते हैं और समय समय पर गरीबों के हमदर्दी करके दुआए भी पाते नज़र आते हैं इसी लिए गुड्डू वकील के शोहरत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है अगर बात की जाए तो सहसवान ही नही बल्कि जिले के हर क्षेत्र में अपनी मुहब्बत और अखलाक से अलग पहचान बनाई है