बालको थाना परिसर में आम नागरिकों एवं दुकान संचालकों की ली गई बैठक, आगजनि की घटना से बचाव के बताए गए उपाय..

CITIUPDATE - कोरबा जिले में होने लगातार आधुनिक घटनाओं को लेकर कोरबा पुलिस एवं अग्निशमन की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से लोगों को जानकारी प्रदान की जा रही है।बता दे की पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश में विशेष अभियान अग्नि सुरक्षा अभियान की चालू किया गया है ।जिसके तहत विभिन्न थाना चौकी परिसर में आम नागरिकों दुकान संचालकों को इस बात का प्रशिक्षण दिया जा रहा है कि, आगजनी से कैसे निपटे। इसी कड़ी में आज बालको थाना प्रभारी अभिनव कांत के मार्गदर्शन में बालको नगर क्षेत्र के सभी दुकान संचालक एवं आम नागरिकों को थाना परिसर बुलाकर आगजनी की घटना से निपटने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही इस दौरान अग्निशमन दल भी मौजूद रहा, जिन्होंने उन्हें आगजनी की घटना से बचाव के कई उपाय भी बताएं।कोरबा पुलिस ने लोगों से अपील करती है कि आग लगने पर कहाँ से निकलना है पूर्व निर्धारित करे, पुरानी बिजली की कटी वायरिंग को बदलवा दें, दुकानों में अग्निशमन उपकरणों की व्यवस्था रखे, एसी के आउटर को गर्म होने तक ना चलाये, एक ही प्लग से एक साथ कई विद्युत उपकरणों का प्रयोग ना करें, ओरवरलोड से बचे।