गला दबाकर हत्या करने के बाद ट्रैक पर रखा था शव

बरेली। किला इलाके में शनिवार रात रेलवे ट्रैक पर जिस युवक का शव मिला था, उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी।पोस्टमार्टम में जमकर पिटाई के साक्ष्य मिले हैं। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है।नवदिया फाटक से रजा कॉलोनी के बीच शनिवार रात 11 बजे 25 वर्षीय युवक का शव रेलवे लाइन पर रखा था।छोटेलाल नाम के शख्स ने शव देखकर किला पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो दूसरी ओर से ट्रेन आने वाली थी।ट्रेन को रुकवाकर शव हटवाया गया।मृतक के गले पर निशान थे।पोस्टमार्टम में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई। सिर व शरीर पर कई चोटें भी मिलीं। इस लिहाज से लग रहा है कि हत्या को ट्रेन हादसा बनाने की कोशिश की गई थी। मौत का समय भी शनिवार शाम का दर्शाया गया है।फोटो लेकर घूमी पुलिस पर नहीं मिला सुराग रविवार को आसपास की बस्तियों में किला पुलिस ने शव का फोटो दिखाकर पहचान कराने का प्रयास किया। थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि पहचान नहीं हो सकी है। लग रहा है कि किसी ने बाहर से शव लाकर यहां रखा है। दूसरे थानों में भी सूचना भेजी गई है। युवक क्रीम कलर का कुर्ता और इसी रंग की पैंट, चमड़े की काले रंग की बेल्ट सफेद रंग की बनियान, नीला नेकर और काले रंग की सैंडल पहने है।