बेल्थरा रोड का नोमानी परिवार किया मतदान राजनीत में मजबूत पकड़ है एक जमाने से नोमानी परिवार का।

बेल्थरा रोड का नोमानी परिवार किया मतदान।

लोकसभा 2024 चुनाव के आखिरी चरण का चुनाव 1 जून को हुआ भीषण गर्मी चिलचिलाती धूप में मतदाता घरों से निकलकर मतदान किया।

खबर उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तिरनई खिजीरपुर से है जहा तिरनई खिजीरपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद शोएब नोमानी,सामाजिक कार्यकर्ता हारीश नोमानी,कांग्रेसी युवा नेता अब्दुल माजिद नोमानी जी ने अपने बूथ तिरनई खिजीरपुर पर मतदान किया।

कलम का सिपाही पत्रकार मोहम्मद सूफियान।