प्लांट मालिक द्वारा चकोरी ना खरीदे जाने पर किसानों ने किया हंगामा।

संकिसा।रविवार देर रात्रि फतेहपुर परिउली गांव के बाहर चकोरी प्लांट पर अचानक फसल खरीद बंद की सूचना आस पास के ग्रामों के किसानों में फैल गई तो किसानों ने प्लांट पर एकत्र होकर प्लांट मालिक के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया।सूचना पर पहुंची मेरापुर पुलिस ने प्लांट मालिक से वार्ता कर पुनःखरीद किए जाने का भरोसा दिया तब जाकर किसान शांत हुए।फतेहपुर परिउली में संचालित चकोरी प्लांट मालिक ने किसानों की चकोरी फसल की अचानक खरीद बंद कर दी।और जनरेटर आदि उपकरण अपने घर ले गए।इसकी सूचना आस पास के ग्रामों के निवासी किसानों में फैल गई।किसानों ने रविवार देर रात्रि प्लांट पर इकत्रित होकर प्लांट मालिक के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया।मामले की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे अचरा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने जैसे तैसे किसानों को समझा बुझाकर शांत किया और उनकी चकोरी(फसल)की पुनःखरीद कराने का अस्वासन दिया।इस पर किसान मान गए।प्लांट पर बिक्री हेतु चकोरी से लोड कई ट्रेक्टर ट्रालियां खडी़ हैं।किसानों ने बताया कि हम लोगों ने चकोरी प्लांट मालिक अमित मिश्रा पुत्र लक्ष्मीकांत मिश्रा निवासी फतेहपुर परिउली थाना मेरापुर से किसानों ने चकोरी का बीज खरीदा था।तब उनके व्दारा दी गई रशीद पर चकोरी खरीद लेने का 31मई 2024 तक का समय दिया था।इसके बावजूद भी 31मई से पहले ही अमित ने चकोरी प्लांट बंद कर दिया।हम किसानों की किसी भी प्लांट पर चकोरी की खरीददारी नहीं होगी।क्योंकि जिस प्लांट मालिक से चकोरी का बीज खरीदा जाता है।उसी प्लांट पर हम किसानों की चकोरी की खरीद होती है।अगर हम लोग किसी अन्य प्लांट पर चकोरी लेकर जाएगे तो वहां उसकी खरीद नहीं होगी।ग्रामीणों ने बताया कि अमित मिश्रा का चकोरी प्लांट तालाब की भूमि पर संचालित है।अमित के पिता विजली विभाग से एसडीओ पद से सेवानिवृत्त हैं।इनके जनपद एटा में भी अलग अलग जगहों पर चकोरी प्लांट संचालित हैं।मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव देवरा,महसोना,जरहरी,वेहटा,हथौड़ा, नौगांव आदि ग्रामों के किसान चकोरी की खेती करते हैं।मेरापुर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि चकोरी फसल की खरीद शुरू हो गई है।