फ़िलीस्तीन की सहायता ज़रूरी जल्द जंग बंद हो भारत सरकार करे पहल। 

बरेली 7 अक्तूबर 2023 से शुरू हुयी इस्राइल फिलिस्तीन जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है,हज़ारों इंसानो का कत्ल आम औरतों और बच्चों की बिलखती हुयीं तस्वीरो ने मानावता को झिंझोढ़ के रख दिया है, इसी बीच मानवता के नाते ऑल इंडिया मुस्लिम जामात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी और सचिव मौलाना मुजाहिद हुसैन क़ादरी ने फिलिस्तीन दूतावास स्थित नयी दिल्ली पहुंचकर भारत के मुसलामानों और खास कर बरेली के मुसलामानों की तरफ से हमदर्दी का इजहार किया, मौलाना ने कहा कि भारत की सरकार और मुसलामानों की हमदर्दी फिलिस्तीन के साथ में हैं.तमाम मस्जिदों वा मदरसों और दरगाहों पर हर रोज जंग बंदी के लिए दुआऐ की जा रही हैं.भारतीय सरकार ने इजहार हमदर्दी करते हुए मानवीय के आधार पर सबसे पहले फिलिस्तीन सहायता राशी भेजी,इस पर फिलिस्तीनी दूतावास के कॉन्सलर श्री बासिम फहमी हलस ने भारत सरकार और मुसलामानों का आभार व्यक्त किया, और इस बात का इजहार किया के जल्द जंग बंद होनी चाहिए जामात के सचिव मौलाना मुजाहिद हुसैन क़ादरी ने कहा कि भारत सरकार का प्रभाव पूरी दुनिया में माना जाता है,इस लिए हमारी सरकार अगर जंग बंदी के लिए पहल करती है तो इसके अच्छे नतीजे निकलेंगे फ़िलीस्तीनी दूतावास कॉन्सलर और मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के दरमियान विभिन्न मुद्दों पर ऐक घंटा चर्चा हुयी,