कटघोरा वन मंडल ऐतमानगर रेंज के ग्राम कोनकोना जंगल मे दिखा तेंदुआ, ग्रामीणो में दहशत, वन विभाग के आला अधिकारी रेस्क्यू करने में लगे है

CITIUPDATE - जिले में लगातार बाघ एवं तेंदुए की दहशत बनी हुई है, कुछ दिन पहले पाली क्षेत्र के गांव सपलवा की जंगल में बाघ को देखा गया था, अब 26 मई को कटघोरा वनमंडल ऐतमा नगर रेंज के ग्राम कोनकोना के जंगल मे एक तेंदुआ दिखाई दिया। तेंदुए को देखकर खेतों पर काम करने गए ग्रामीण उल्टे पांव जान बचाकर भाग निकले। ग्रामीण जब सुबह जंगल गए हुए थे तभी एक तेंदुआ बैठा दिखाई दिया, हालांकि तेंदुआ ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया फिलहाल ग्रामीणों कि सुचना पर वन विभाग कि पूरी टीम मौके पर उपस्थित हुई है और तेंदुआ पर सतत निगरानी रखी हुई है। वही कटघोरा वन मंडल अधिकारी ने बताया कि तेंदुआ एक जगह स्थिर हैं, कमजोर अवस्था में है, जिसका वेटनेरी डिपार्टमेंट कि सहायता से स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।