लापरवाही,प्रतिबंध के बाद भी भरा पचपेड़ा उर्स में गई ट्रैक्टर ट्राली में हाई टेंशन लाइन से उतरा करंट,ट्रैक्टर ट्राली में सवार लगभग डेढ़ दर्जन अधिक के लगभग करंट से हुए घायल,तीन घायल इलाज के लिए

लापरवाही,प्रतिबंध के बाद भी उर्स में गई ट्रैक्टर ट्राली में हाई टेंशन लाइन से उतरा करंट,ट्रैक्टर ट्राली में सवार लगभग डेढ़ दर्जन अधिक के लगभग करंट से हुए घायल,तीन घायल इलाज के लिए बरेली रेफर।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी में जनपद पीलीभीत के थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम भरा पचपेड़ा उर्स में प्रतिबंध के बाद भी बरती गई लापरवाही के कारण ट्रैक्टर ट्राली में भरकर गए डेड दर्जन से अधिक जायरीन शामिल होने के लिए जा रहे थे कि ट्रैक्टर ट्राली का एंगल बिजली के तारों से टच होने पर जायरीन गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए हैं,जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरिया क्षेत्र के भरा पचपेड़ा में लगे उर्स मेला देखने गए जायरीनों से भरी ट्रैक्टर ट्राली लटक रहे बिजली के तारों से टच हो गई,जिसमे ट्राली में सवार लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक जायरीन जुलूसकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, आनन-फानन में सभी को एंबुलेंस के सहारे न्यूरिया सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।आपको बताते चलें थाना अमरिया क्षेत्र के गांव फरदिया निवासी रिजवान की टैक्टर ट्राली में सवार होकर शुक्रवार को गांव फरदिया के लगभग तीन दर्जन के लगभग ग्रामीण भरा पचपेड़ा में चल रहे उर्स मेला में शामिल होने के लिए गए थे।भरा पचपेड़ा गौशाला पहुंचने पर बिजली के तारों से ट्राली का एंगल टच हो गया जिससे बिजली का करंट फैल गया करंट लगने से ट्राली में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई जब तक बिजली की लाइन को बंद कराया गया तब तक बिजली के तारों से निकली चिंगारी से ट्राली में पड़े पुआल में आग लग गई,जिसमें ट्राली में सवार डेढ़ दर्जन से अधिक लोग झुलस गए।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मुश्किल से लोगों को ट्राली से उतार कर एंबुलेंस के सहारे अस्पताल पहुंचाया।घायलों में शबाना बेगम पत्नी सादिक अली, फातिमा पत्नी, अलाउद्दीन,सादिक अली पुत्र शौकत शाह, गुलनाज पुत्री सादिक अली,रेशमा पत्नी तौफीक अहमद,नायजा पुत्री तौसीफ अहमद, महबिश पत्नी इस्तियाक, शहाना पत्नी मोहम्मद रफी,सीमा पुत्री मोहम्मद रईस,माहिरा पुत्री मोहम्मद अजीम,हमझा पुत्र वसीम,जैनब पत्नी शमशाद,हिबा फातिमा पुत्री मोहम्मद यामीन, मेराज बी पुत्री आसिफ, जाहिदा बेगम पत्नी सफीक अहमद,आलिया पुत्री मोहम्मद तारिक, शबाना पत्नी मोहम्मद अहमद,आदि झुलस गए हैं सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।वहीं मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह राणा ने बताया है तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल बरेली रेफर किया गया है।वहीं एक बड़ा सवाल उत्पन्न हो रहा है कि तमाम प्रतिबंध के बाद भी कृषि कार्य हेतु ट्रैक्टर ट्रालियों को भी सवारी गाड़ी के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।आए दिन दुर्घटनाओं की जानकारी भी प्रकाश में आ रही है प्रशासन सब कुछ देखने के बाद भी अनजान बना हुआ है। भाई इस मामले में बिजली विभाग की बिल लापरवाही उजागर हुई है जब क्षेत्र में उर्स चल रहा है तो बिजली के तारों का लटका होना और उससे दुर्घटना होना लाजमी माना जा रहा था,बावजूद इसके भी बिजली विभाग ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई और लटक रहे तारों को दुरुस्त नहीं कराया।