मुरादाबाद मण्डल  मुरादाबाद मण्डल से गुजरने वाली गाड़ियों में चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान

मुरादाबाद मण्डल से गुजरने वाली गाड़ियों में चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान।मुरादाबाद एवम रामपुर रेलवे स्टेशन पर कैटरिंग स्टॉल पर निर्धारित खानपान वस्तुओं एवम निर्धारित मूल्य तथा स्वच्छता की जांच के लिए किया गया निरीक्षण।गुरुवार को वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता के निर्देशानुसार मण्डल के मुरादाबाद मण्डल से गुजरने वाली गाड़ियों में सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रथम विशाल शर्मा एवम सहायक वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय आशीष गुलाठी के नेतृत्व में मुरादाबाद एवम बरेली टिकट चेकिंग स्क्वाइड ने विभिन्न गाड़ियों में गहन टिकट चैकिंग अभियान चलाया। जिसमें लगभग 241 यात्री बिना टिकट पाए गए, जिनसे रूपये 68750/- किराया तथा रूपए 59500/- जुर्माना सहित कुल रुपए 1,28,070/- (कुल एक लाख अट्ठाइस हजार सत्तर रुपए मात्र) का राजस्व प्राप्त किया गया।आज चलाए गए इस चैकिंग अभियान में मुख्य रूप से गाड़ी संख्या 12317 (अकाल तख्त एक्सप्रेस), गाड़ी संख्या 13152 (जम्मूतवी सियालदाह एक्सप्रेस), गाड़ी संख्या 12358 (दुर्गियाना एक्सप्रेस) तथा गाड़ी संख्या 13151( सियालदाह जम्मूतवी एक्सप्रेस) को चेक किया गया।इसके अतिरिक्त वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता के आदेशानुसार मण्डल के मुरादाबाद एवम रामपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 1,2 एवम 3 पर बने सभी खान पान स्टॉल को गर्मियों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार खानपान वस्तुओं को सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रथम विशाल शर्मा एवम सहायक वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय आशीष गुलाठी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें स्वच्छता, सही मूल्य तथा नियमानुसार निर्धारित सामान को आधार लेकर सभी स्टॉल को चेक किया गया। सभी विक्रेताओं को आदेश दिया गया कि स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए खाद्य वस्तुओं की बिक्री की जाए। रेल नीर जल की ही बिक्री की जाए किसी भी यात्री से अधिक मूल्य न लिया जाए।आज चेकिंग अभियान में सी.आई.टी.स्टेशन मुरादाबाद विजयंत शर्मा, सी.आई.टी.मुरादाबाद एस.के. सिन्हा, सी.आई.टी बरेली विशाल शर्मा, टीटीआई बरेली प्रदीप कुमार, उदय कुमार एवम नेहा चौहान उपास्थित रहे।

आदित्य गुप्ता वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक मुरादाबाद मण्डल