राजेंद्र यादव उर्फ कर्नल साहब ने लोगों को किया संबोधित

आलापुर (अंबेडकर नगर) | लोक सभा क्षेत्र 62 संतकबीर नगर के सर्वजन आवाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष / प्रत्याशी राजेंद्र यादव उर्फ कर्नल साहब ने आज अम्बेडकरनगर जिले की विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकास खण्ड जहाँगीरगंज के ग्राम केदरूपुर में कृष्ण कुमार मिश्र के आवास पर नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इतना ही आप लोगों को बताना चाहता हूँ अगर मुझसे नजदीक इस आलापुर विधानसभा में कौन प्रत्याशी है कोई नहीं है आप लोगों को मुझसे जब भी कोई काम किसी को पड़ेगा या कोई बुलायेगा हरदम मैं हाजिर रहूंगा।जो काम सांसद/विधायक नहीं करा सकते उसे मैं कराने की क्षमता रखता हूँ मगर इस मजबूती को अगर आप लोग और ताकत देंगे तो मैं उड़ान भर दूंगा।अगर 24 लाख लोकसभा संतकबीर नगर की जनता के लोग मिलकर एक अच्छा व्यक्ति नहीं चुन सकते तो उससे बड़ा लालत क्या हो सकता हैं जो पालियामेण्ट में क्षेत्र की आवाज नहीं उठा सकता आपकी आवाज की बुलन्दी को नहीं पहुँचा सकता ऐसे व्यक्ति को कभी वोट न दें।इस अवसर सर्वजन आवाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गिरिजेश मिश्र,बृजेश मिश्र,मोहित,ललई,फूलचंद्र,रामधारी,अभिमन्यू गौंड़,रामपाल यादव,भोलू मिश्र,हरिनाथ मिश्र,राम सजीवन यादव,सोनू शर्मा,राम पलट हरिजन,प्रेमनाथ सहित भारी संख्या में महिलाएं और पदाधिकारी मौजूद रहे।