सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहाँगीरगंज के बगल लगे टावर पर अचानक लड़की ऊपर चढ़ी

अम्बेडकर नगर | नगर पंचायत जहाँगीरगंज में सोल्हवां गांव निवासी लड़की ने जहागीरगंज सीएचसी के बगल लगे मोबाइल टावर पर चढ़कर खूब ड्रामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से समझा बुझाकर लड़की को मोबाइल टावर से उतारा।उस समय लड़की को ईश्क का बुखार सर पर चढ़कर बोल रहा था इसका प्रत्यक्ष प्रमाण आए दिन देखने को मिल रहा है। बीते दिनों अहिरौली थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें युवक हाई टेंशन विद्युत टावर के ऊपर चढ़ गया था। ठीक उसी तरह का मामला नगर पंचायत जहाँगीरगंज क्षेत्र में आया। यहां एक लड़की ने प्रेम प्रसंग के मामले में टावर के ऊपर चढ़ गई।क्षेत्राधिकारी राम बहादुर सिंह से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला है। लड़की किसी लड़के से प्यार करती है उसी से शादी करना चाहती है। मामला संज्ञान में लाया गया है। जल्दी ही परिजनों से बात किया जायेगा।