सलोन पुलिस की संरक्षण में हो रहा है अवैध खनन

रायबरेली।जनपद के पुलिस अधीक्षक कितना भी अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने का प्रयास करते हों।लेकिन कहीं न कहीं साख पर बट्टा विभागीय लोग लगा देते है।पुलिसकर्मियों के द्वारा अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने में नाकाम होते दिखाई दे रहें है।आपको बता दें कि सलोंन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सरायअख्तियार गांव के निकट बीते दो दिनों से लगातार जेसीबी लगाकर अवैध खनन हो रहा है।ऐसे में सलोंन पुलिस की जानकारी में नहीं है या फिर जानते हुए भी खनन करने के लिए सेटिंग गेटिंग करके चलाने का परमिशन ही दे दिए है।सूत्रों की माने तो कई वर्षों से तैनात होमगार्ड वीपी सिंह जो की सलोंन कोतवाली में कार्यरत है।इन्हीं के रहमों करम पर अवैध कारोबार जैसे खनन, हरे पेड़ों की कटान,समेत और भी कई अवैध कारोबार हो रहा है।जिससे सलोंन कोतवाल को एक माध्यम मिला है।तभी तो कोतवाल साहब को वीपी सिंह बड़े प्यारे है। बीते दो दिनों में होमगार्ड बीपी सिंह बड़े ही चर्चित नजर आ रहे है।आखिर क्या है माजरा।यह तो आने वाले आने वाला वक्त ही बताएगा।क्योंकि अवैध कार्यों का जिम्मा ले बैठे है।जो काफी चर्चाओं के बाद भी कार्यवाही नही की जा सकी।