ज़ायरीन की वापसी शुरू। दरगाह पर हाजिरी देने के बाद हो रहे रवाना।

दो रोज़ा उर्से ताजुशशरिया में शिरक़त के लिए देश दुनिया से लाखों ज़ायरीन बरेली पहुँचे थे। कुल शरीफ के बाद बड़ी संख्या में अक़ीदतमंद घर वापसी के लिए रवाना हो रहे। ज़ायरीन की वापसी का सिलसिला आज भी जारी है।उर्स प्रभारी सलमान मियाँ ने बताया देश-विदेश के ज़ायरीन नम आँखों के साथ दरगाह पर सलामी देने व सज्जादानशीन काज़ी ए हिंदुस्तान मुफ़्ती असजद रज़ा क़ादरी (असजद मियाँ)से इजाज़त लेकर इस उम्मीद के साथ रवाना हो रहे है कि अगले साल उर्स में फिर शिरकत करने पहुँचगे।अभी भी काफी मुरीद दरगाह व जामियातुर रज़ा में कयाम किए है ये लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से रवाना होंगे। मात रज़ा मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां ने बताया इस दौरान बड़ी तादात में अकीदतमंद सिलसिला-ए-आलिया कादरिया रज़विया से मुरीद हुए। वही उर्स की कामयाबी और अमन-ओ-सुकून के साथ संपन्न होने पर उर्स में खिदमत करने वाले सभी जमात रज़ा मुस्तफा की ब्रांचों,वालिंटियर,लंगर व सबील लगाने वाले समेत ज़िला प्रशासन विशेषकर एडीजी,कमिश्नर,जिलाधिकारी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व सभी का शुक्रिया अदा किया।इस मौक़े पर जमात की ब्रांचों में धनतिया, फतेहगन्ज पूर्वी व पश्चिमी, बानखाना, कैंट, कान्धरपुर, खैलम,आवला, मवई काजियान, शाही, शीशगढ,अलीगन्ज, भगवन्तापुर, पूरनपुर, बीसलपुर, मजनूपुर, बहेड़ी, महेशपुर,अटरिया, तिलियापुर, करगना, बिचपुरी व जमात रज़ा ए मुस्तफा के सेक्टर प्रभारी व लन्गर कमेटी आदि लोगों ने हिस्सा लिया l डॉ मेहँदी हसन, हाफिज इकराम, शमीम अहमद, मौलाना शम्स, मौलाना निजामुद्दीन, मोईन खान, कौसर अली, यासीन खान समरान,खान अली रज़ा शाहिबुद्दीन रिजवी खुर्शीद खान आमिर रज़ा शाहिद खान सोहेल खान रहबर रज़ा खान असलम खान आदि लोग मौजूद रहे।