उपमुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को जिताने की जनता से की अपील

ऊंचाहार,रायबरेली।उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के दलाल गरीबों को मिलने वाली योजनाओं में धांधली करते हैं।ये बाते उन्होंने लोकसभा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में आयोजित एक जनसभा के दौरान कही।गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के किशुनदासपुर मे आयोजित जनसभा में पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिरकत की।जहाँ लोकसभा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने उन्हें भगवान राम की प्रतिमा भेंट की।मौजूद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी व प्रदेश की योगी सरकार मिलकर रायबरेली का विकास करेंगे।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि अगर दिल्ली से विकास के लिए एक रुपया चलता है तो वो गांव तक आते आते 15 पैसे बचता है।इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने गरीबों को सरकार बनने पर जो दस किलो राशन देने की बात कही है।उसमें साढ़े आठ किलो राशन कांग्रेस के दलाल खा जायेंगे। महज डेढ़ किलो राशन ही गरीब तक पहुंचेगा। उन्होंने बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह को बहुमत से जिताने की अपील की।उन्होंने कहा है कि भाजपा की मोदी सरकार देश के गरीबों के लिए काम कर रही है।गरीबों को उनका हक पहुंचा रही है।किसानों को किसान सम्मान निधि देकर उनके उपज का उचित मूल्य दे रही है।उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा की सरकार बनने पर पुनः जो लोग आवास से वंचित रह गए हैं।उन गरीबों का आशियाना भाजपा सरकार अवश्य बनायेगी।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चैधरी, पूर्व प्रत्याशी अंजली मौर्य, जितेंद्र बहादुर सिंह, जितेंद्र सिंह सेमरा, पवन सिंह, विनायक सिंह, हरिकेश मौर्य, धनराज यादव, शैलेंद्र गुप्ता, सोनू सिंह देवेंद्र सिंह समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।