आखिरकार शीरी का कातिल उसका प्रेमी मो.शाहिम ही निकला,मुकदमा में आरोपित सिपाही राजकुमार की कोई भी सहभागिता नहीं पाई गई,पीलीभीत एडिशनल एसपी विक्रम दहिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का किया खुल

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

आखिरकार मृतक सीरी का कातिल उसका प्रेमी मो.शाहिम ही निकला।
मुकदमा में आरोपित सिपाही राजकुमार की कोई भी सहभागिता नहीं पाई गई।
पीलीभीत एडिशनल एसपी विक्रम दहिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का किया खुलासा।

यूपी में जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र से बहुचर्चित सीरी हत्याकांड का आज पीलीभीत अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा कर दिया है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने मीडिया को बताया है मृतक सीरी के पिता की ओर से मिले शिकायत पत्र के आधार पर थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा आरोपित सिपाही राजकुमार, निशा,शमा और मो साहिम सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।हर पहलू पर गहनता के साथ विवेचना की गई थी पुलिस के द्वारा आरोपित साहिम पुत्र अब्दुल शाहिद उर्फ नन्हे निवासी ग्राम अमखड़िया थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार किया गया।पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपित साहिम ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह मृतक सीरी से 4 वर्षों से बेइंतहा मोहब्बत करता था,बहीं शीरी अन्य लोगों से भी बातचीत करती थी,ईद की रात दिनांक 12 अप्रैल 2024 को सीरी ने मिलने के लिए सहीम को तय समय पर बुलाया था,मगर सहीम तय समय से पहले ही सीरी से मिलने उसके घर पहुंच गया,इस दौरान पहले से ही शीरी के घर में मौजूद दो लड़के निकाल कर भागे,अंधेरा होने के चलते सहीम उनको पहचान नहीं पाया,सीरी से बार-बार पूछने पर की भागने वाले लड़के कौन है मगर सीरी ने कुछ भी नहीं बताया, जिस वजह से गुस्से में आकर शीरी की मुंह व गला दबाकर हत्या कर दी थी।एडिशनल एसपी ने आगे बताया है पूरे प्रकरण में की गई विवेचना में सिपाही राजकुमार की संलिप्ता नहीं पाई गई है,पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है।साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।