मतदाता जागरूकता नोडल सहायक एन एल शर्मा ने किया मतदान हेतु लोगो को जागरुक।

राजगढ़/सारंगपुर-मतदाता जागरूकता के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भ्याना में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं व शिक्षको ने लोकतंत्र के महापर्व में बड़े ही उत्साह पूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम में नरसिंहलाल शर्मा मतदाता जागरूकता नोडल सहायक सारंगपुर ने अपने उद्बोधन में 100% मतदान के लिए लोगों से अपील की,और छात्र-छात्राओं से कहा कि जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है।वो आपने मत का उपयोग अनिवार्य रूप से करे।वही प्राचार्य रामसिंह कटारे ने लोगो से अपील कि की हम सात मई को हमे घर से निकल कर सौ प्रतिशत मतदान करना है तथा मतदान निष्पक्ष रूप से करना है।कार्यकम का संचालन राजकुमार कुमार पाटीदार ने किया। कार्यक्रम में जन शिक्षक सत्यनारायण शर्मा, बीएलओ बाहरअली पठान, केसर सिंह भिलाला, प्रधान अध्यापक बालकृष्ण चौहान, राहुल कुमार शर्मा,कन्हैयालाल मालवीय,राजेश बैरागी, रेशमा खान, ज्योति मेहरा, अंजना तिर्की, मंजू पन्ना आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।