भाकियू भानु ने चेताया किसानों की नही सुनी वात चुनाव में दिखाएंगे वोट की ताकत।

पीलीभीत।

पीलीभीत
रिपोर्ट -अबधेश गुप्ता
9758748513

भारतीय किसान यूनियन ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक आयोजित की।

पीलीभीत -भारतीय किसान यूनियन भानु जनपद पीलीभीत के पदाधिकारी की एक आवश्यक किसान पंचायत कृषक विश्रामगृह मंडी समिति पीलीभीत में जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला अध्यक्ष ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संगठन लगातार भाजपा सरकारों का समर्थन करता रहा है लेकिन माननीय मोदी जी और योगी जी के निर्देशों के अनुसार किसानो की समस्याओं के समाधान प्रशासन के द्वारा नहीं किया जा रहा है किसानों के शोषण के लिए कौन- जिम्मेदार है यह आज तक सरकार क्यों नहीं समझ पाई संगठन के कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु शासन प्रशासन को बार-बार गुणवत्तापूर्ण एवं न्याय पूर्ण समाधान की मांग की जाती रही है जिसमें तहसील ब जिला प्रशासन किसानों की समस्याओं के निराकरण के संबंध मेंमाननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशों का भ्रष्टाचार के बल पर खुला उल्लंघन किया जा रहा है जिससे किसानों की जमीन संबंधी विवाद पैमाईं श अवैध कब्जा राजस्व सहित विभिन्न लिपिकीय त्रुटि घरौनी अंश निर्धारण सहित अन्य अभिलेखों में जानबूझकर की गई गड़बड़ियों के नाम पर तहसील ब्लॉक जिला प्रशासन द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है चकबंदी के जोत और बंटवारे के नियम के अनुसार अंश निर्धारण नहीं होने से किसानों में जमीनी विवाद बढ़ गए हैं पैसा ना देने वाले किसानों के कार्यों को जानबूझकर उलझाया जाता है शिकायतों का फर्जी निस्तारण करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई न्यायालय के सहारे भूमाफियाओं को प्रशासन का संरक्षण लगातार जारी है आवारा जानवरों से किसान की पूरी कमाई पर पानी फिर रहा है जंगली जानवरों द्वारा लगातार किसने की हत्या की जा रही है नहर का विकास की जगह विनाश कर दिया गया है।इन मुद्दों को लेकर भाकियू भानु ने चुनाव में सबक सिखाने का निर्णय लिया है।